नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 8210094134, +91 8210094134 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , नावाडीह में प्रभु श्री राम का सजा दरबार , दो दिवसीय  मेला का हुआ आयोजन। – निगाहें आप तक न्यूज़

नावाडीह में प्रभु श्री राम का सजा दरबार , दो दिवसीय  मेला का हुआ आयोजन।

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

प्रतिनिधि ,नावाडीह
प्रखंड के पुराना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में चैत रामनवमी के अवसर पर गुरूवार को प्रभू श्री राम दरबार लगाई लगी तथा एक दिवसीय मेला का आयोजन किया गया। सजी प्रभु श्री राम दरबार की प्रतिमा पर महिलाओ ने पुजा आर्चना किया ।तथा मेला का आनंद उठया। जबकि देर रात पंसस निर्मल महतो के नैतृत्व मे प्रतिमा का विसर्जन किया गया। इस दौरान जय मां दुर्गा, जय श्रीराम, पवनपुत्र हनुमान की जय, बजरंग बली की जय आदि नारों से पूरा क्षेत्र गूंजयमान होता रहा ।
पुजा कमिटि के अध्यक्ष सत्यनारायण महतो ने बताया कि रामनवमी के इस पर यहां विगत पांच दशक से राम दरबार की प्रतिमा स्थापित की जाती है जिसमें भगवान श्री राम के आलावे लक्ष्मण ,माता सीता एवं वीर हनुमान शमिल रहते है। इस वर्ष यहां राम दरबार का भव्य मंदिर निर्माण हेतू भुमि पुजन भी किया गया है जो अगले वर्ष तक ग्रामीणों व राम भक्तों के सहयोग से बनकर तैयार हो जाऐगा।
इससे पूर्व यहा नवमी को महावीर का ध्वजारोहण कर पुरा नावाडीह सहित सीमाटांड ,गोरयारी टांड ,वर्णवाल टोला ,कानु टोला ,दलित टोला आदि का भ्रमण किया जाता है वही एक दिवसीय मेला मे नावाडीह ,भलमारा ,कोदवाडीह ,चिरूडीह ,गोबरगढ़ा ,ताराटांड ,खरपिटो आदि गांव के ग्रामीण मेला का लाभ उठाते है। मेला मे विधि व्यवस्था कायम रखने मे थाना के एएसआई लाल मोहन मुर्मू दलबल के साथ मौजूद थे।
मौके पर पंसस निर्मल महतो, समाजसेवी वासुदेव शर्मा, साधु महतो, भुवनेश्वर महतो, भोलाराम महतो, चंद्रशेखर महतो, खेमलाल ठाकुर, जयलाल महतो, भेखलाल कानू, नागेश्वर साव, जगदीश महतो ,बाबु महतो आदि मौजूद थे

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now