नावाडीह में भोक्ता पर्व पर शिव भक्तों ने की कठोर साधना ,मेला मे उमड़ी भीड।

|
42 भक्तों ने 30 फीट ऊंचे खूंटे पर झुलकर शिव को किया नमन।
प्रतिनिधि ,नावाडीह
प्रखंड के नावाडीह पंच मंदिर स्थित शिवालय में मंगलवार को धूमधाम से भोक्ता महापर्व मनाया गया ,शिव भक्तों ने कठोर साधना करते हुए तीस फीट ऊंचे खूंटा पर झुलकर भगवान शिव को नमन करते हुए पुर्वजो की परंपरा निभाई ।
यहां शिव भक्तों की कठोर साघना की देखने के लिए आसपास के गाँवों से सैकड़ों लोगों जुटकर एक दिवसीय मेला का रूप दिया।
महापर्व के प्रथम दिन रविवार को भक्तो ने स्नान कर संयोत किया वही दुसरे दिन सोमवार को उपवास रखते हुए शाम को स्नान कर लोटन सेवा करते हुए शिव मंदिर प्रवेश की पूजा आर्चना कर रात्रि में भक्तों ने दहकते अंगारों पर नग्ने पांव नृत्य की तथा सुबह खूंटे में झूल कर शिव भक्ति दिखाई। वही परम्पारिक वाद्य यंत्र ढोल की धुन पर जमकर नृत्य किया. इस दौरान भक्तो की महिलाओं के माथे पर कलश धारण कर खूंटे के नीचे अपने परिजनों की मंगल कामना की ।
नावाडीह में पुजारी उमेश पाण्डेय, नाया पोखन सिहं, पाठ भगतिया बुटल साव ने शिव उपासक छतर महतो ,वासु महतो ,जागेश्वर महतो ,वासुदेव महतो ,कैलाश महतो ,जयलाल महतो ,मोहन कानू ,कोलेश्वर नायक ,पवन कुमार, महादेव महतो ,सुनील कुमार, फुलचंद महतो ,बब्लु कुमार, गोपी कुमार ,धानेश्वर महतो ,मुकेश महतो ,गोतम महतो ,प्रीतलाल कुमार ,भोली कुमार सहित 42 शिव भक्तों को शिव आराधना करवाया । इस अवसर पर आयोजित एक दिवसीय मेला मे नावाडीह, गोबरगढ्ढा ,ताराटांड, बासीबेडा ,बोरवाडीह, हुरसोडीह आदि गांव के ग्रीमीणो ने आनंद उठाया।
मौके पर पंसस निर्मल महतो ,समाजसेवी वासुदेव शर्मा ,दिलीप कुमार , सुनील लिंडा, रोहित महतो ,बाबु महतो ,राजकिशोर कुमार , सत्यनारायण महतो ,भोलाराम महतो आदि मौजूद थे

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space