अखिल भारतीय मारवाड़ी महिलाओं ने सुरु किया प्याऊ सेंटर का शुभारंभ।

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
प्रतिनिधि, बेरमो
बेरमो अनुमंडल अंतर्गत फुसरो में भूखे को खाना खिलाना, प्यासे को पानी पिलाना, हमारा परम धर्म है–हिमांशी अग्रवाल
फुसरो अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन बेरमो शाखा अपने समाज में सेवा धर्म को लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रही है।
मंगलवार को हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर फुसरो ओवरब्रिज के समीप अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन बेरमो द्वारा ठंडे पानी का एक प्याऊ लगाया गया है। मौके पर समिति अध्यक्ष हिमांशी अग्रवाल ने कहा कि अपना मानव धर्म का निर्वाहन किया गया है।
इसका उद्देश्य इस चिलचिलाती गर्मी में सब्जी वालों, दुकानदारों एवं राहगीरों को थोड़ी राहत मिल सके। कहा कि भूखे को खाना खिलाना, प्यासे को पानी पिलाना, हमारा परम धर्म है।अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के उपाध्यक्ष संतोष पेड़ीवाल सह सचिव कोमल अग्रवाल व अदिति खेमका ने कहा कि इस समिति से जुड़ी महिलाओं ने समाज हित में कई कार्य किए है।कहा कि समिति की ओर से रक्तदान शिविर लगाने से लेकर योगा शिविर, गरीब कन्याओं के विवाह में सहयोग करने से लेकर विभिन्न व्रत-त्योहार में भक्तों की सेवा करने का काम भी किया जाता रहा है। बताया कि समिति की ओर से नि:शुल्क होमियोपैथिक इलाज में सहयोग से लेकर जनसेवा के अन्य कई कार्य किए गए हैं। इस अवसर पर दीपिका अग्रवाल, आशा अग्रवाल ,लक्ष्मी खेमका, सीमा गोयल, पिंकी अग्रवाल, उमा राठी, मनीषा पेडिवाल आदि उपस्थित थे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space