फरार आरोपी की हुई गिरफ्तारी, भेजा गया जेल।

|
प्रतिनिधि, चंद्रपुरा
चंद्रपुरा थाना अंतर्गत तेनुघाट न्यायालय से वारंटी भीम महतो पिता बीरबल महतो मुकाम जूनोरी पोस्ट तारानारी थाना चंद्रपुरा जिला बोकारो को चंद्रपुरा थाना प्रभारी अमन कुमार ने 4 मार्च मंगलवार को रात्रि को गिरफ्तार किया और 5 मार्च 2025 बुधवार को तेनुघाट जेल भेज दिया।
चंद्रपुरा थाना प्रभारी अमन कुमार ने बताया कि भीम महतो के नाम से तेनुघाट कोर्ट से वारंट निर्गत हुआ था जिसे हम 3 महीना से लगातार उसके आवास में जा रहे थे लेकिन वह फरारी चल रहा था। 4 मार्च को रात्रि में गिरफ्तार कर लिया गया और उसे 5 तारीख बुधवार को जेल भेजा जा रहा है।
जिसका सीपी केस नंबर 1170/ 2022 है और कहा कि चेक बाउंस केस करने वाला का नाम सतीश कुमार द्विवेदी, पिता स्वर्गीय जीतेंद्र द्विवेदी दुगधा का रहने वाला है।
सतीश कुमार द्विवेदी ने ही भीम महतो के ऊपर चार लाख 70000 का चेक बाउंस कर केश किया था। भोला महतो से पूछे जाने पर कहा कि वह सतीश कुमार द्विवेदी से 4:30 लाख रुपया 2022 में लियें थे और सतीश कुमार ने मेरे ऊपर चार लाख 70000 का चेक बाउंस का केश किया है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space