प्रशासनिक टीम ने तेनुघाट जेल में की औचक छापेमारी, अभियान।

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
बोकारो से ब्यूरो अनिल बरनवाल की रिपोर्ट
बोकारो जिले के तेनुघाट जेल में गुरुवार को प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने औचक निरीक्षण एवं छापेमारी अभियान चलाया यह अभियान बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुआ और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह के नेतृत्व में चलाया गया इस छापेमारी दल में बोकारो थर्मल थाना प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार सिंह, तेनुघाट ओपी प्रभारी अजीत कुमार, गोमिया थाना प्रभारी नित्यानंद भोक्ता,कथारा ओपी प्रभारी राजेंद्र प्रजापति,पेटरवार थाना प्रभारी राजू मुंडा,आईईएल थाना प्रभारी प्रफुल्ल कुमार महतो, कसमार थाना प्रभारी भजन लाल महतो, तेनुघाट जेल के जेलर नीरज कुमार,विजय सिंह, इश्तियाक अंसारी सहित दर्जनों पुलिसकर्मी शामिल थे निरीक्षण के बाद अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुआ और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह ने बताया कि बोकारो उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर या छापेमारी की गई जिसमें किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं हुई है उन्होंने बताया कि होली,ईद और रामनवमी जैसे त्यौहार को ध्यान में रखते हुए जेल में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह रूटीन जाँच का हिस्सा है प्रशासन की इस कार्रवाई से जेल सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सख्ती बरती जा रही है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space