मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो ने सरहुल पूजा मे की शिरकत मांदर की थाप पर झूमे ग्रामीण।

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
बोकारो से ब्यूरो अनिल बर्नवाल की रिपोर्ट
बोकारो जिले के गोमिया के फुटकाडीह में झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मध निषेध विभाग के मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो ने आज 15 मार्च शनिवार को बड़की पन्नू पंचायत के फूटकाडीह ऊपर टोला और नीचे टोला में आयोजित सरहुल पूजा कार्यक्रम में शामिल हुए मंत्री योगेंद्र प्रसाद के आगमन पर स्थानीय ग्रामीणों ने पारंपरिक रीति रिवाज के साथ भव्य स्वागत किया मांदर थाप पर सभी ग्रामीण थिरकते नजर आए वही मंत्री ने भी सरना स्थल पर माथा टेका और माथा टेक कर क्षेत्र वासियों की सुख शांति और समृद्धि की कामना की मौके पर अपने संबोधन में मंत्री ने कहा सरहुल न केवल प्रकृति और धर्म से जुड़ा पर्व है बल्कि सामाजिक एकता का प्रतीक भी है यह हमें प्रकृति से जुड़े रहने और इसके संरक्षण की प्रेरणा देता है जब पूरी दुनिया पर्यावरण संरक्षण के उपाय तलाश रही है तब हमारे पूर्वजों ने सदियों पहले ही प्रकृति पूजन की परंपरा विकसित कर दी थी कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणो,जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space