कथाराओपी क्षेत्र के बांधबस्ती से बड़े पैमाने पर अवैध कोयला बरामद।

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
बोकारो से ब्यूरो अनील बरनवाल कि रिपोर्ट
बोकारो जिला उपायुक्त के निर्देश पर जिला खनन टीम ने कथारा ओपी क्षेत्र के बांधबस्ती सामुदायिक भवन के समीप बुधवार को छापेमारी कर बड़े पैमाने पर अवैध कोयला सहित वजन कांटा आदि बरामद किया गया। बरामद कोयला 40 टन से अधिक बताई जा रही है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला खनन निरीक्षक सीताराम टुडू ने बताया कि लगातार अवैध कोयला खनन तथा अवैध व्यापार की सूचना के आलोक में बोकारो जिला उपायुक्त द्वारा खनन विभाग को कार्रवाई करने आदेश दे दिया गया है इसी के आलोक में कथारा ओपी क्षेत्र के बांधबस्ती के समीप सामुदायिक भवन के बगल में साड़ियों का घेराव कर अवैध धंधे बाजो द्वारा लगातार यहां से कोयला लोड कर बाहर की मंडियों में भेजे जाने की बात सामने आई ।
जिसका भंडाफोड़ करते हुए टीम ने आज उक्त स्थल पर दबिश दी जिसमें बड़े पैमाने पर कोयला तथा वजन मशीन बरामद किया गया टुडू के अनुसार बरामद कोयला 40 टन से अधिक होगा जिसे कथारा वसारी के सुपुर्द कर अज्ञात अवैध धंधे बाजो के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कराया गया उन्होंने बताया कि छापेमारी दल में उन्हें कथारा ओपी पुलिस अवर निरीक्षक रवि चौरसिया सहायक अवर निरीक्षक कृष्णानंद पाठक, जे ए पी के नितेश कुमार सुशील कुमार हेमंत साह चौकीदार झारखंड पुलिस के जवान शामिल थे।
वहीं आसपास के रही वासियों ने बताया कि जब वह खदान क्षेत्र से कोयला चुनकर अपने घर जलाने के लिए लाते हैं तो स्थानीय पुलिस द्वारा उन्हें अवैध डिपू में कोयला जमा करने का दबाव बनाया जाता है जबकि इसकी पुष्टि स्थानीय पुलिस नहीं करती।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space