विधायक उमाकांत रजक के प्रयासों से दुग्दा,चंद्रपुरा और जारीडीह अब बोकारो न्यायालय के क्षेत्राधिकार में होगा शामिल, विधानसभा में उठा सवाल।

|
प्रतिनिधि,बोकारो
चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक श्री उमाकांत रजक जी के अथक प्रयासों से दुग्दा, चंद्रपुरा और जारीडीह को बोकारो न्यायालय के क्षेत्राधिकार से जोड़ने की पुरानी माँग सफल हुई। यह जनहित का एक महत्वपूर्ण निर्णय है,जिससे इन क्षेत्रों के नागरिकों को न्यायिक कार्यों के लिए अनावश्यक लंबी दूरी तय करने की परेशानी से राहत मिलेगी।
इस संबंध में दिनांक 16.01.2025 को इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स के नेशनल कौंसिल मेंबर अधिवक्ता रणजीत गिरि के नेतृत्व में ओर से अधिवक्ताओं के प्रतिनिधिमंडल दिनेश प्रसाद शर्मा,अतुल कुमार,राजश्री ने विधायक महोदय को एक लिखित ज्ञापन सौंपा था,जिसे विभिन्न समाचार पत्रों में भी व्यापक रूप से प्रकाशित किया गया था।
इस माँग को गंभीरता से लेते हुए विधायक जी ने इसे झारखंड विधानसभा में उठाया और प्रशासनिक स्तर पर आवश्यक कदम उठाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस जनहित कार्य के लिए बोकारो का जनमानस एवं अधिवक्तागण आभार व्यक्त करता है।आज वरीय अधिवक्ता एस एन राय ने कहा कि उमाकांत रजक ने जो इस मामला को विधानसभा में उठाया है उसकी जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है।इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स के नेशनल कौंसिल मेंबर अधिवक्ता रणजीत गिरि ने कहा कि जल्द ही दुग़दा,चंद्रपुरा, जारीडीह थाना को बोकारो कोर्ट से जोड़ने की करवाई शुरू हो जाएगी।विधायक उमाकांत जी के अथक प्रयास सेआज यह मेहनत रंग लाई और हमारी माँग पूरी होने की ओर है। हम विधायक महोदय के प्रति अपनी हार्दिक कृतज्ञता व्यक्त करते हैं और उनके निरंतर जनसेवा के प्रति समर्पण को नमन करते हैं। इस अवसर पर बोकारो के अधिवक्ताओं ने बधाई दी है।
बधाई देने वाले में सोमनाथ शेखर,लालटू चरण महतो,दिनेश प्रसाद शर्मा,अतुल कुमार,रमेश पांडेय,भगवान प्रसाद साहू, श्रीकांत शर्मा,सुनील राजहंस,मो हसनैन आलम, जवाहर प्रसाद,सुभाष बोस, प्रवीण कुमार सिंह,शंकर साव,विजय कुमार, अंजनी चौधरी,नीरज मिश्रा,सुनील चांडक,दीपिका सिंह,वंशिका सहाय,संजीत कुमार सिंह,राणा प्रताप शर्मा,विष्णु चरण महाराज,इंद्रनील चटर्जी, महीतोष मंडल,अरूप चक्रवर्ती, ओम प्रकाश लाल,अखिलेश कुमार,रीना कुमारी,सुमन वर्मा, समेत सैकड़ो अधिवक्ता शामिल थे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space