गिरिडीह लोकसभा सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने लोकसभा सत्र काल में विस्थापितों की समस्या को लेकर उठाया सवाल

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
प्रतिनिधि,बोकारो
गिरिडीह लोकसभा सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने लोकसभा सत्र काल में विस्थापितों की समस्या को ले कर सवाल उठाया कि डी भी सी ने 1950–1951में बोकारो थर्मल मैथन बांध और कोनार बांध परियोजना के निर्माण के लिए ग्रामीणों को विस्थापित का नया बस्ती,नवाटाड,लूवाडिह भूरसा,केसरकुरल गांव में बसा दिया,डी वी सी ने उजाडे गए लोगों को विभिन्न मौजों में ऐसे दस्तावेजों के साथ बसाया है जिन्हें राज्य सरकार ने पिछले भूमि सर्वेक्षण के दौरान स्वीकार नहीं किया इसलिए पुनर्वासित लोग ऐसी भूमि पर जो दूसरों/वन/डी वी सी आदि के नाम पर दर्ज है मालिकाना हक न मिलने के कारण किसी केंद्रीय योजनाओं का लाभ उन्हें नहीं मिल पा रहा पुर्नवासित लोगों ने डी वी सी जैसी केंद्र सरकार की की सार्वजनिक की सार्वजनिक परियोजना के निर्माण के कारण अपनी पैतृक संपति खो दी ।
भूमि हीन हो गए और पिछले 70 वर्षों से शरणार्थी की तरह रह रहे हैं,केंद्र सरकार और विद्युत मंत्रालय इस विषय का संज्ञान ले और पुर्नवासित लोगों को आवंटित भूमि का अपने नाम पर तत्काल न्यूरजिस्ट्रेशन दर्ज किया जाए प्रत्येक पुर्नवासित परिवारों को प्रमाण पत्र जारी किया जाए।
विस्थापितों की प्राथमिकता पर अस्थाई रोजगार देने का प्रावधान किया जाए विस्थापित गांव में बिजली , पेयजल,और अन्य बुनियादी ढांचे का विकास के सुविधा सहित आए पैदा करने वाली योजनाओं का लाभ दिया जाए सांसद के द्वारा सवाल उठाए जाने पर सांसद प्रतिनिधि जितेंद यादव सहित ग्रामीणों ने सांसद को बहुत बहुत धन्यवाद दिया।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space