डीवीसी ईडीसीएल बीटीपीएस इकाई में वार्षिक आम सभा संपन्न

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
प्रतिनिधि, बेरमो
प्रखंड अंतगर्त बोकारो थर्मल में डीवीसी ईडीसीएल बीटीपीएस इकाई कार्यालय में आज 21 मार्च शुक्रवार को वार्षिक आम सभा में नई समिति का गठन हुआ।कार्यक्रम में डी वी सी, ई डी सी एल, केंद्रीय समिति के उपाध्यक्ष दीपक कुमार दास अतिथि सह परिवेक्षक उपस्थित रहे। वार्षिक आम सभा की अध्यक्षता मनीष कुमार चौधरी(वरीय प्रबंधक) ने किया। डीवीसी ईडीसीएल बीटीपीएस के संरक्षक एवं उप महाप्रबंधक (प्रशासन ) बी जी होल्कर ने अपने सम्बोधन में ईडीसीएल परिवार को संगठित रहकर संवैधानिक अधिकारों के लिए तत्पर रहने का सन्देश दिया। नई समिति गठन में अध्यक्ष के पद पर मनीष कुमार चौधरी ( वरीय प्रबंधक एम एस 2) तथा सचिव के पद पर रमेश कुमार (शिक्षक डीवीसी जमा दो उच्च विद्यालय) का चयन किया गया। वही उपाध्यक्ष के पद पर डॉ संजय कुमार (उप महाप्रबंधक स्वास्थ ) व राहुल उरांव तथा संयुक्त सचिव के लिए प्रेमचंद एक्का का मनोयन हुआ।साथ ही कई अन्य पदों पर विभिन्न सदस्यों को मानोनित किया गया। बैठक में दर्जनों की संख्या में सदस्यों उपस्थित रहे जिनमें बी एन प्रसाद,धुरवा मांझी,उज्जवल विश्वास,राहुल साहा,राहुल कश्यप, रवि चक्रवर्ती,रूपयान मण्डल,स्टेफेन राजन,एस रमेश,रामलाल पासवान,संजय बंजौरा,रतिम मजमुदार,संजय सरकार,टीकू गुहान, प्रकाश टूड्डू,एच सोमूएल इत्यादि ने प्रमुख भूमिका निभाई।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space