बाल तस्करी के खिलाफ विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन।

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
प्रतिनिधि, पेटरवार
प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोडरमा में 21 मार्च को बालिका मानव तस्करी के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर उक्त स्कूल के प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार महतो ने बाल तस्करी के खिलाफ सभी स्टेकहोल्डर को एकजुट होकर कार्य करने की बात कही।
साथ ही गांव में लगातार जन जागरूकता अभियान चलाने पर बल दिया। सहायक शिक्षक सुनीता कुमारी ने बाल विवाह के खिलाफ़ एकजुटता दिखाते हुए मिलजुल कर इसे समाप्त करने की ओर आगे बढ़ाने की बात कही। सुनील कुमार टुडू ने बाल मजदूरी के बारे जानकारी देते हुए कहा कि बाल मजदूरी,बाल तस्करी तथा बाल विवाह समाज के लिए अभिशाप है।उक्त कार्यक्रम का संचालन करते हुए सहयोगिनी के रवि कुमार राय ने कहा कि पोक्सो एक्ट के तहत यदि किसी भी बच्चों के साथ दुर्व्यवहार होता है तो तत्काल पुलिस को सूचना देना है।
अथवा टोल फ्री नंबर पर किसी भी समय कॉल किया जा सकता है।उन्होंने कहा कि बाल विवाह की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन के साथ समाज के सभी वर्गों को मिलकर काम करना होगा। इस दौरान कॉमिक्स बुक्स के माध्यम से बच्चों के बीच जागरूकता का कार्य किया गया तथा बाल तस्करी के खिलाफ शपथ दिलाई गई।
जागरूकता कार्यक्रम के दौरान पंचायत प्रतिनिधियों के साथ विद्यालय के सैकड़ो छात्र छात्रा उपस्थित थे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space