पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जारंगडीह मे कोयला चोरों के विरुद्ध की छापेमारी।

|
प्रतिनिधि, बेरमो
बेरमो प्रखंड अंतगर्त पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गियारी के निर्देशानुसार जारंगडीह मे झारखंड की बोकारो जिला एसपी के निर्देश पर बोकारो थर्मल थाना प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार सिंह, कथारा ओपी प्रभारी राजेश प्रजापति,व सीसीएल कथारा क्षेत्रीय एरिया सिक्योरिटी इंस्पेक्टर सुनील कुमार गुप्ता सुरक्षा टीम की छापेमारी कर एक दर्जन साइकिलें व 120 टन अवैध कोयला बरामद किया।
कथारा क्षेत्र की जारंगडीह खुली खदान, कांटा घर, रेलवे साइडिंग मनसा नगर व मानिक मोड़ समेत अन्य स्थानों पर कार्रवाई कई गई। जब्त साइकिलों को तोड़ दिया गया और कोयले को सीसीएल के हवाले कर दिया गया।
कुछ दिन पूर्व कंटाघर में कोयला तस्करों ने सीसीएल सुरक्षा उपकर्मियों के साथ मारपीट की थी जिस पर एसपी मनोज स्वर्गियारी ने करवाई करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि किसी कीमत पर सरकारी संपत्ति की चोरी नहीं होने दी जाएगी।
लगातार इस तरह की कार्रवाई आगे भी चलती रहेगी।आगे से अगर इस तरह की सूचना मिली तो थाना प्रभारी पर भी कार्रवाई होगी।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space