पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो ने कोयला तस्करी रोकने को लेकर सड़क पर उतरे, पुलिस को सौपा जप्त ट्रक।

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
प्रतिनिधि,बोकारो
जिले में कोयला तस्करी में बढ़ते मामलों को लेकर आजसु के पूर्व विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो को खुद सड़क पर उतरना पड़ा तेनुघाट ओपी थाना क्षेत्र के उलगड्ढा पंचायत के जंगल में अवैध रूप से जमा किए गए कोयले को ट्रक में लोड कर दूसरी जगह भेजा जा रहा था।
ग्रामीणों ने पुटकाडीह गांव के पास इस ट्रक को रोका तो उन्होंने पूर्व विधायक को सूचना दी डॉक्टर लंबोदर महतो मौके पर पहुंचे और तेनुघाट ओपी थाना को इसकी सूचना दी ग्रामीणों ने जब तक पुलिस नहीं आई तब तक ट्रक को रोक कर रखा घंटो इंतजार के बाद पुलिस वहां पहुंची और ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया।
कोयला तस्करी पर सरकार और पुलिस पर बरसे पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो ने पुलिस प्रशासन और झारखंड सरकार पर गंभीर आरोप लगाए उन्होंने कहा कि लंबे समय से क्षेत्र में कोयला तस्करी चल रही है लेकिन पुलिस मुकदर्शक बनी हुई है ।
उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि ग्रामीणों को अवैध कोयला तस्करी रोकने के लिए सड़कों पर उतरना पड़ रहा है जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है डॉ लंबोदर महतो ने कहा कि झारखंड सरकार कोयला और बालू की तस्करी में लिप्त है जिससे राज्य की विधि व्यवस्था चरमरा गई है ।
जिनके कंधों पर कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी है वही कोयला तस्करी में शामिल है जिन्होंने पुलिस से मांग की की पूरे मामले की जांच की जाए क्योंकि जहां से कोयला जप्त किया गया है वहां अब भी 10 ट्रक कोयला मौजूद है उन्होंने यह भी दावा किया कि कोयला लेकर जाने वाली एक और ट्रक इलाके में छिपी हुई है।
बोकारो जिले के गोमिया थाना और बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र से बड़े पैमाने पर कोयला तस्करी हो रही है ट्रैकों में भरकर कोयला बिहार के मंडियों तक पहुंचाया जाता है डॉ लंबोदर महतो साफ कहा है वे आवेध कोयला तस्करी को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेंगे यदि प्रशासन इस पर ठोस कार्रवाई नहीं करता है तो जल्द ही बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space