आने वाली थी बारात पहुंच गई पुलिस बाल कल्याण समिति ने रुकवाया बाल, विवाह।

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
प्रतिनिधि,बोकारो
जिले के कसमार प्रखंड मे मंगलवार को एक नाबालिक लड़की की शादी रोक दी गई बाल कल्याण समिति व प्रखंड प्रशासन की तत्परता से यह बाल विवाह होने से रुक गया ।
16 वर्षीया से किशोरी की शादी गोला थाना क्षेत्र के हैंसापोडा गांव निवासी उमेश कुमार महतो से तय की गई थी जो पहले से दो बच्चों का पिता है जब इस मामले की सूचना बाल कल्याण समिति और कसमार थाना को मिली तो पुलिस और प्रशासन की टीम तुरंत गांव पहुंची और विवाह समारोह को रुकवा दिया।
इस दौरान लड़की के परियोजनो ने काफ़ी हंगामा किया लेकिन प्रशासन ने कड़ी चेतावनी देते हुए समझाया कि 18 वर्ष से पहले शादी करना कानूनी अपराध है।
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार लड़की नाबालिक थी लेकिन उसके परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने और पिता के शराब के आदी होने के कारण जल्द शादी कराई जा रही थी कसमार थाना प्रभारी भजनलाल महतो ने लड़की के परिवार को चेतावनी देते हुए कहा कि 18 वर्ष से कम उम्र मे शादी करना गैरकानूनी है और इस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष शंकर रवानी ने बताया कि मामले में कानूनी कार्रवाई जारी है।
सीओ प्रवीण कुमार ने स्पस्ट किया कि जिले में बाल विवाह रोकने के लिए प्रशासन पूरी तरह सख्त है सहयोगियों की सचिव कल्याण सागर ने बताया कि जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रन संस्था व प्रशासन के सहयोग से बोकारो में बाल विवाह के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया जा रहा है किशोरी को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया है ।
जहां उसकी सुरक्षा और भविष्य की देखरेख की जाएगी इस कार्रवाई के दौरान कसमार थाना प्रभारी भजनलाल महतो, मुखिया बबिता देवी, पंचायत समिति सदस्य जागेश्वर हेंब्रम, चाइल्ड लाइन के जितेंद्र कुमार महतो,सहयोगिनी की मंजू देवी, आंगनवाड़ी सुपरवाइजर सेविका सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space