मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद उल फितर की नमाज अदा कर आपसी भाईचारे का दिया संदेश।

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
प्रतिनिधि, बोकारो
बोकारो जिले के बेरमो अनुमंडल अंतर्गत जारंगडीह मे आज 31 मार्च सोमवार को को ईद पर्व पूरे हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया जिसमे जारंगडीह बाजार,बाबू क्वाटर,माइनस क्वार्टर,12 नंबर,16 नंबर,बड़वा बेड़ा के तमाम जगहों से आये और ईमाम के द्वारा मस्जिदों में आज ईद की नमाज अदा की गई।
नमाम के बाद एक दूसरे से गले मिले सभी लोगों ने ईदगाह पहुंचकर मिलजुल कर ईद की नमाज अदा करने के बाद एक दूसरे को ईद की बधाई दी।
ईद के मद्देनजर मे बोकारो थर्मल थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन की भी व्यवस्था पूरी तरह से चौकस नजर आई मौके बेरमो प्रखंड पदाधिकारी मुकेश कुमार पहुंचे और निरीक्षण किया इनके अलावे एस आइ कुमार सिंह, प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी उमेश रवानी, कांस्टेबल शिवप्रसाद शामिल हुए इस ईद को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों मे उत्साह है।
एक महीने रोजा रखने के बाद आज नमाज अदा कर अमन चैन की दुआ मांगी गई। सभी लोगों ने कहा कि सभी के घरों में खुशियां भरे और अमन चैन के साथ जारंगडीह के लोग रहे और सभी लोग पर्व त्यौहार को एक साथ मिलजुल कर मनाया और ईमाम मोहम्मद जमाल ने कहा कि आज महीनो रोजा रखने के बाद आज ईद मनाया जा रहा है वहीं मौलाना जैनुल आवेदिन ने कहा यह जो एक महीना हम लोग रोजा रखते हैं इस्लाम के मुताबिक नमाज पढ़ते हैं कुरान पढ़ते हैं और उसकी खुशी उसकी इमाम के हिसाब से ईद मनाई जाती है और मोहम्मद सदर सैयद ने सभी जारंगडीह व झारखंड वासियों को ईद की शुभकामना वह बधाई दिया।
मौके पर उपस्थित थे बोकारो थर्मल के पुलिस दल बल के तमाम लोग मौजूद थे इनके अलावा मजिस्ट्रेट के ड्यूटी पर उमेश रवानी ,ईमाम मोहम्मद जमाल, मौलाना जैनुल आवेदिन, मोहम्मद सदर सैयद उर्फ़ प्रिंस,सैयद ताहिर,सचीव मोहम्मद इम्तियाज अंसारी, नौशाद अंसारी,मो.मिनाज, महबूब सैयद,मो.आरिफ, मो.असगर,मो. निजाम, मो. कासिम खान,सहित तमाम मुस्लिम समुदाय के लोग मौजूद थे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space