डायन के संदेह में दादी की हत्या, पोते को pulisr ने की गिरफ्तार।

|
सम्पर्कसूत्र, सरायकेला
सिर कटी महिला की लाश मामले का खुलासा सरायकेला पुलिस ने कर दिया है। लाश की शिनाख्त 65 साल की भवानी कैवर्तो के तौर पर की गयी।
वह सरायकेला के नारायणपुर की रहने वाली थी। इल्जाम है कि उसकी हत्या उसके ही सगे दो पोतों ने कर दी। पुलिस ने दोनों संदेही गुनहगार पोतों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के नाम लक्ष्मण कैवर्तो और चंदन कैवर्तो बताये गये हैं।
इस बात का खुलासा आज सरायकेला SDPO समीर कुमार सवैया ने मीडिया के सामने किया।SDPO ने बताया कि गुजरे 30 मार्च को पुलिस ने गम्हरिया थाना क्षेत्र के यशपुर रेलवे फाटक से करीब 100 मीटर की दूरी पर रेलवे लाईन की पटरी पर एक अज्ञात महिला की सिर कटी लाश बरामद की थी। तफ्तीश के लिए SIT का गठन किया गया था।
गठित SIT ने जांच शुरु की और संदेही गुनहगारों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। उन्होंने बताया कि डायन बिसाही के शक में अपनी दादी की चापड़ से गला काट कर हत्या कर दी।
दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने दादी का कटा हुआ सिर, हत्या में इस्तेमाल लोहे का चापड़ और बाइक जब्त कर लिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space