जिला अध्यक्ष डॉ रतनलाल ने सरहुल पूजा को लेकर किया निरीक्षण।

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
प्रतिनिधि, बेरमो
प्रखंड अंतर्गत जारंगडीह स्थित भूमिगत खदान काली मंदिर के पीछे जंगल में सोमवार को सरहुल पूजा का आयोजन किया गया था पूजा के बाद मांदर की थाप पर ग्रामीणों ने पारंपरिक नृत्य कर खुशी का समृद्धि का कामना किया था साथ ही साथ 13 अप्रैल को भव्य रूप से सरहुल पर्व मनाने का निर्णय लिया गया था।
इसी को लेकर आज 9 अप्रैल बुधवार को जारंगडीह स्थित भूमिगत खदान काली मंदिर के पीछे झामुमो के जिला अध्यक्ष डॉ रतनलाल और झामुमो नेता सह समाजसेवी अनिल अग्रवाल सरहुल पूजा को लेकर निरीक्षण करने पहुंचे साथ ही साथ बेरमो प्रखंड अध्यक्ष रंजीत महतो, संयुक्त सचिव पान बाबू केवट, गणेश श्रीवास्तव, समसुल हक,झामुमो के दर्जनों नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।
इस निरीक्षण के दौरान जिला अध्यक्ष डॉ रतनलाल ने कहा सरहुल पूजा को लेकर सोसाइटी के जितने पदाधिकारी हैं जितने संताली समाजसेवी लोग हैं सभी हमारे यह पूर्वज का यह जगह था और जो हमारे आदिवासी तत्काल जो इस जगह का विस्थापित होने के कारण इधर-उधर हो चुके हैं फिर से पुण: सीएम महोदय के पास जाकर के विधि व्यवस्था के साथ टीम बनाकर जाने का काम किया
उन्होंने आश्वासन दिया 13 अप्रैल जो आने वाला है यहाँ थोड़ा 10 मिनट के लिए सीएम साहब समय इन लोगों को दे चुके हैं इसी को लेकर हम यहाँ निरीक्षण करने व मुवायना करने आए हैं वहीं अनिल अग्रवाल ने कहा कि तैयारी मे तो अभी काफी कमी दिख रही है जैसा जिला अध्यक्ष के द्वारा बताया गया 13 अप्रैल को माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का यहां आगमन है और उसी के तहत हम लोग पूरी टीम आए हैं विधि व्यवस्था को देखने आए हैं उसमें कमी है उसको बात करके सुधार करने का काम करेंगे।
मौके पर तमाम झामुमो कार्यकर्ताओं में सरहुल पूजा को लेकर उत्साह और जोश का माहौल देखने को मिला इससे पूर्व सरहुल पूजा को लेकर पूजा स्थल में जाकर सभी ने माथा टेका और आशीर्वाद लिया

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space