डीवीसी में काम के दौरान हुवी मौत , मुआवजा मिलने के बाद गेट जाम 34 घंटे के बाद उठा शव ।

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
प्रतिनिधि, बेरमो
बोकारो जिला के बेरमो प्रखंड अंतगर्त डीबीसी बोकारो थर्मल पावर प्लांट में गुरुवार को के आर कंस्ट्रक्शन में कार्यरत 45 वर्षीय ठेका मजदूर अशोक भुईयां की मृत्यु प्लांट के अंदर हो गई थी।
मुआवजे को लेकर मृतक के परिजन वा स्थानीय लोगों द्वारा मजदूर के शव को प्लांट के मुख्य द्वार पर रखकर आंदोलन रत थे,आखिरकार आज 11 अप्रैल शुक्रवार को बेरमो अंचल अधिकारी स्थानीय थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस के प्रमोद सिंह स्थानीय मुखिया चंद्र देव घासी,कांग्रेस नेता सह मुखिया विकास सिंह उर्फ बबलू सिंह,संसद प्रतिनिधि जितेंद्र यादव स्थानीय विस्थापित नेता बालेश्वर यादव वा डीबीसी के स्थानीय प्रबंधन के बीच दूसरे दौर का वार्ता के बाद मृतक के परिजन को 5 लाख मुआवजा,बीमा राशि,दाह संस्कार के लिए तत्काल 50 हजार रुपया,2 माह का वेतन मान वा मृतक के परिजन को ए एस सी,ए आर सी में नियोजन की सहमति बनने के बाद मजदूर के शव को उठा कर स्थानीय पुलिस की देख रेख में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया ।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space