नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 8210094134, +91 8210094134 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , स्थानीय बेरोजगारों ने किया ख़ासमल परियोजना रोड सेल कांटा घर पर में प्रदर्शन। – निगाहें आप तक न्यूज़

स्थानीय बेरोजगारों ने किया ख़ासमल परियोजना रोड सेल कांटा घर पर में प्रदर्शन।

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

हाइवा डंफरो से होने वाली कोयले की धुलाई का कर रहे विरोध।

प्रतिनिधि , बेरमो

ट्रक ऑनर एसोसिएशन के बैनर तले ट्रक मालिकों एवं ठेका मजदूरों ने बोकारो जिला के सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के एकेकेओसीपी खासमहल परियोजना से हाइवा डंपर से होने वाले कोयले की धुलाई का विरोध शुरू कर दिया है।

जानकारी के अनुसार 13 अप्रैल को स्थानीय बेरोजगारों ने खास महल परियोजना में संचालित रोड सेल का कांटा बंद करवाकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। साथ हीं सीसीएल प्रबंधन से अविलंब खासमहल रोड सेल हाइवा डंपर से होने वाले कोयले की धुलाई पर रोक लगाने की मांग की है।

इस संबंध में ट्रक मालिकों का कहना है कि खासमहल रोड सेल स्थानीय एवं विस्थापित बेरोजगारों को रोजगार मुहैय्या करवाने के लिए वर्ष 1985 में सीसीएल प्रबंधन द्वारा खोला गया था। परन्तु अब परिसीमन नियम का उल्लंघन करते हुए बड़े बड़े ठिकेदार दूसरे जिला से दर्जनों की संख्या में हाइवा डंपर मंगवा कर रोड सेल का कोयला ले जा रहे हैं। जिस कारण स्थानीय ट्रक मालिक और कोयला लोडिंग कार्य में लगे मजदुर बेरोजगार हो गए है।

कहा गया कि खासमहल रोड सेल से अगर बाहरी हाइवा डंपर को नहीं हटाई गई तो सीसीएल का सम्पूर्ण चक्का जाम आंदोलन शुरू किया जाएगा।इस दौरान आंदोलनकारियों ने चार सूत्री मांग पत्र भी सीसीएल प्रबंधन को सौंपा है।जिसमें रोड सेल के कोयले का उठाव लाईन ट्रकों से करने की व्यवस्था को जारी रखने की मांग की गयी है।इसके अलावा अलग-अलग क्षेत्रों के ट्रकों के लिए अलग-अलग कांटा घर का निर्माण करने, खासमहल से कोयला गिराने के नाम पर अवैध वसूली बन्द करने, ट्रकों के कांटा का समय सुबह 6:00 से रात की 10:00 तक सुरक्षित करने, गाड़ी लोड होने के बाद मजदूर की मजदूरी का तुरंत भुगतान किए जाने आदि मांगे शामिल है इस अवसर पर ट्रक ओनर्स एसोसिएशन अध्यक्ष मो. शाहनवाज,सचिव मो. सफीक अंसारी,सहित नंदू राय,चिरंजीव सिंह,सत्येंद्र सिंह,अजीत शर्मा, राजेश पासवान,सतीश गुप्ता, जानकी महतो आदि उपस्थित थे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now