बिजली विभाग का जानलेवा जुगाड़! पेड़ को ही पोल बनाकर बांध दी 11 हजार वोल्ट की लाइन।

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
प्रतिनिधि,हज़ारीबाग़
हजारीबाग जिले से एक चौंका देने वाली घटना सामने आयी है। मिली जानकारी के अनुसार बिजली पोल लाइन बिछाने के दौरान एक मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई।यह घटना चौपारण प्रखंड अंतर्गत चोरदाहा पंचायत के महानेटांड की है।
मृतक की पहचान भदेल निवासी मोहम्मद अख्तर के रूप में हुई है।घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल मजदूर को चौपारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया,जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा नेता राजदेव यादव और विकास यादव अस्पताल पहुंचे और मृतक के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की।ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग की गंभीर लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि एक सूखे पेड़ पर इंसुलेटर बांधकर 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन चालू की गई थी, जो कि बेहद खतरनाक है। स्थानीय लोगों ने पहले भी इस संबंध में कई बार शिकायत की थी,लेकिन विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई।
ग्रामीणों का कहना है कि विभाग किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार कर रहा है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space