अनियंत्रित होकर पलटा ट्रैक्टर, मौके पर चालक की मौत।

|
प्रतिनिधि ,रामगढ़
जिले में एक दर्दनाक घटना घटी है। जहां ट्रैक्टर पलटने से ड्राइवर की मौत हो गई।मामला रामगढ़ जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र अंतर्गत चमारोम गांव का है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को ट्रैक्टर चालक ईंट भट्ठे से लौट रहा था।
इसी दौरान चामरोम गांव के पास तेज गति के कारण ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और पलट गया।इस हादसे में ड्राइवर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।मृतक की पहचान बोकारो जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत धवइया गांव निवासी कृष्णा महतो के रूप में हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही रजरप्पा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया है। घटनास्थल पर जुटी भीड़ और मृतक के परिजनों ने मुआवजे की मांग भी रखी है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space