झारखंड के प्रत्येक आंदोलनकारी को मिलेंगे 1 लाख रुपये,CM हेमंत का बड़ा बयान।

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
संपर्कसूत्र,रांची
झारखंड मुक्ति मोर्चा का केंद्रीय अध्यक्ष बनते ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बड़ा ऐलान कर दिया.मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड के आंदोलनकारियों को 1-1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की. सीएम ने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि वे आंदोलनकारियों का नाम पार्टी फोरम में भेजें।
उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में झामुमो में महिलाओं को भी बड़ी भूमिका दी जायेगी।
सीएम हेमंत ने इस मौके पर मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जिस झारखंड को पूरे विश्व में सोने की चिड़िया के नाम से जाना जाता है, उसे अतीत में कोई न कोई लूटता रहा।
पूर्ववर्ती सरकारों में पदाधिकारी, बिचौलिया और व्यवसायी राज्य के संसाधनों का दोहन करते रहे. उन्होंने कहा कि यह विचित्र स्थिति है कि जो राज्य पूरे देश को पालता है, वही भूखा मरता रहा. सीएम ने कहा कि झारखंड में वह भी दिन था जब लोग भूख से मर गए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों के बिना देश की परिकल्पना नहीं की जा सकती. आज किसान मजबूर है. हतोत्साहित हो रहा है.
किसानों पर बोले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
मुख्यमंत्री ने कहा कि कृषि बिल के खिलाफ किसान आंदोलन हुआ. 1 हजार से ज्यादा किसान शहीद हो गये. उनके सामने मुश्किलें आई लेकिन संघर्ष नहीं छोड़ा जिसका नतीजा ये हुआ कि केंद्र सरकार को झुकना पड़ा।
उन्होंने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है लेकिन आज भी जात-पात, ऊंच-नीच का भेदभाव खत्म नहीं हुआ है. गरीब, पिछड़ा, दलित और आदिवासी पर अत्याचार हो रहा है. उन्होंने कहा कि हमारे बीच के ही कुछ लोग सामंती विचार फैला रहे हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य में सौहार्द के वातावरण के बिना विकास कार्य नहीं हो सकता।
सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों की खैर नहीं
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों को सबक सिखाएंगे. हमारी सरकार राज्य की सवा 3 करोड़ जनता के लिए कार्ययोजना तैयार करती है. मंईयां सम्मान योजना का लाभ केवल हिंदुओं को नहीं मिल रहा है.
उन्होंने कहा कि मैं पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष था तो गलती की गुंजाइश थी लेकिन केंद्रीय अध्यक्ष रहते इसका विकल्प नहीं है. अनुशासन ही पार्टी का मुख्य बिंदु है.
उन्होंने कहा कि पूरे देश में झारखंड मुक्ति मोर्चा का विस्तार करने की तैयारी है।
सीएम ने कहा कि 2019 में बनी हमारी गठबंधन सरकार को गिराने की साजिश हुई. 2024 में हमने जुमला नहीं बल्कि काम की सरकार बनाई है.
कार्यकारी अध्यक्ष से अब सुप्रीम लीडर बने हेमंत सोरेन
गौरतलब है कि रांची के खेलगांव में आयोजित झामुमो के 13वें महाधिवेशन के दूसरे दिन हेमंत सोरेन को पार्टी का केंद्रीय अध्यक्ष चुन लिया गया. शिबू सोरेन अब पार्टी के संस्थापक संरक्षक होंगे.
महाधिवेशन के पहले दिन पार्टी के संविधान में संशोधन के जरिये कार्यकारी अध्यक्ष का पद खत्म करके संस्थापक संरक्षक का पद सृजित किया गया है. सीएम हेमंत अब तक कार्यकारी अध्यक्ष थे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space