रांची SSP एक्शन में, महिला को दिलाया ऑन स्पॉट न्याय।

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
संपर्कसूत्र, रांची
राज्यभर में जन शिकायत समाधन कार्यक्रम का अभियान चलाया गया. बुधवार को रांची पुलिस द्वारा भी इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिला के कई पीड़ित रांची पुलिस के समक्ष अपना पीड़ा को दूर कराने के लिए पहुंचे. इस दौरान रांची के डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा एक्शन मूड में दिखे. उन्होंने ऑन स्पॉट फैसला कर एक पीड़ित महिला को न्याय दिला दिया।
रांची पुलिस की इस कार्रवाई से महिला ने धन्यवाद दी और बोली कि ऐसे अधिकारी के रहते महिला हमेशा सुरक्षित रहेंगी. कई माह से महिला की नजर में रांची पुलिस की खराब छवि छणभर में एक्सलेंट में बदल गई।
क्या है मामला
सुखदेव नगर की रहने वाली एक महिला जन शिकायत समाधान केंद्र में अपनी पीड़ा लेकर पहुंची थी.महिला ने डीआईजी सह एसएसपी को यह बताया कि कुछ आपराधिक तत्व उनके घर आकर उन्हें डरा धमका रहे हैं।
मामले में तुरंत एक्शन लेते हुए एसपी ने महिला के घर जाकर धमकाने वाले व्यक्ति को सीधे फोन करके जन समाधान केंद्र तलब कर लिया. इमरान नाम का वह व्यक्ति जब जन समाधान केंद्र पहुंचा तो एसएसपी के सामने ही पीड़ित महिला ने उसकी पहचान करते हुए उसके द्वारा की गई सारी करतूत को उजागर कर दिया।
जिसके बाद एसएसपी ने तुरंत इमरान को हिरासत में लेने का आदेश दिया. एसएसपी के आदेश के बाद इमरान को हिरासत में लेकर थाना भेज दिया गया है।
जहां मामले को लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी.मटका खेलने की शिकायत करने पर किया परेशान दरअसल महिला ने एसपी के सामने यह शिकायत दर्ज करवाई थी कि सुखदेव नगर इलाके में वह एक छोटी सी दुकान चलती है. दुकान के आसपास पहले मटका का खेल होता था. महिला की शिकायत पर मटका के खेल को बंद करवा दिया गया था।
उसके बाद से ही कभी महिला के जमीन को लेकर तो कभी दूसरी वजहों को लेकर आपराधिक तत्व उसे परेशान कर रहे थे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space