बोकारो पुलिस ने दिखाया जनसंपर्क का नया तरीका 130 शिकायतें 76 का त्वरित समाधान किया गया।

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
प्रतिनिधि,बोकारो
पुलिस ने बुधवार को जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया जिसका उद्देश्य नागरिकों की शिकायतों का त्वरित समाधान और पुलिस पब्लिक विश्वास को मजबूत करना था इस कार्यक्रम में भूमि विवाद, महिला संबंधित मामलों और अन्य शिकायतों का समाधान किया गया कुल 130 शिकायत दर्ज की गई जिनमें से 76 का मौके पर समाधान हुआ नागरिक अब व्हाट्सएप और ईमेल के माध्यम से अपनी शिकायतें दर्ज कर सकते हैं बोकारो झारखंड पुलिस के सेवा ही लक्ष्य अभियान के तहत बोकारो जिले में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
यह कार्यक्रम पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक झारखंड द्वारा निर्गत आदेश संख्या 99/2024 के आलोक में आयोजित हुआ जिसका उद्देश्य नागरिकों की शिकायतों का त्वरित समाधान तथा पुलिस और जनता के बीच विश्वास को प्रगाढ़ करना है यह समाधान शिविर बोकारो से चार प्रमुख स्थान सेक्टर -2 डी कला केंद्र, आईटीआई कैंपस पिंड्राजोरा, डीवीसी + 2 हाई स्कूल चंद्रपुरा,और मध्य विद्यालय सीवनडीह माराफारी में आयोजित हुआ इस कार्यक्रम में जमीन विवाद,महिला संबंधी मामले, चोरी और अन्य जन सामान्य की शिकायतें दर्ज की गई ।
कार्यक्रम के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डीएलएसए के सचिव एवं अन्य विधिक पदाधिकारी ने आम लोगों को उनके अधिकारों की जानकारी दी साथ ही महिला थाना और साइबर थाना के प्रतिनिधियों ने साइबर अपराध और महिला सुरक्षा के संबंधित विषयों पर लोगों को जागरूक किया मुख्य कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित शिकायतकर्ताओं की बातें पुलिस महानिरीक्षक, बोकारो क्षेत्र पुलिस अधीक्षक, सचिव डीएलएसए, सचिव CWC और DPLR, अधिकारियों ने सुनी और समाधान की दिशा में तत्परता दिखाई इस कार्यक्रम में कुल 130 शिकायत दर्ज की गई जिनमें से 76 मामलों का मौके पर ही समाधान की कर दिया गया।
यह कार्यक्रम सिटी, चास,बेरमो व मुख्यालय अनुमंडलों मे सफलतापूर्वक संचालित किया गया बोकारो पुलिस ने जिले वासियों से आग्रह किया है कि वे अपनी शिकायतें व्हाट्सएप नंबर 9470 9473 22 और ईमेल jansikayat-बोकारो @ jhpolice. gov. In पर भी भेज सकते हैं।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space