धनबाद कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष के बेटों के खिलाफ FIR दर्ज, पत्रकारों ने किया केस।

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
प्रतिनिधि धनबाद
धनबाद में बीते कल यानी बुधवार को पत्रकारों के साथ हुए मारपीट के बाद पत्रकारों का गुस्सा उबाल पर आ गया है।सभी पत्रकारों ने मिलकर धनबाद थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है।कांग्रेस नेता राशिद राजा अंसारी के बेटों सहित अन्य लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।
गुस्साए पत्रकारों ने आज यानी गुरुवार को काला बिल्ला लगाकर धरना भी दिया।फैसला लिया गया कि क्रमवार आंदोलन शुरू किया जायेगा। हालांकि आरोपियों को गिरफ्तार करने के वास्ते पुलिस को 24 घंटे का वक्त पत्रकारों ने दिया है।
पत्रकारों का यह भी कहना है कि बीच सड़क पर जिस तरह गुंडई की गयी, उसका तो पुलिस को स्वतः संज्ञान लेना चाहिये था। कांग्रेसियों के दुर्व्यवहार की सारी काली करतूत वहां लगे CCTV में कैद हो चुकी। पुलिस चाहे तो फुटेज खंगाल सकती है। वहीं, मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने इस वारदात का वीडिया भी बनाया था, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
पत्रकारों ने अपने ऊपर हुए हमले को लेकर धनबाद जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रसीद राजा अंसारी के खिलाफ पार्टी के प्रदेश और राष्ट्रीय नेताओं को पत्र भी लिखा है।बता दें कि नेशनल हेराल्ड केस में ED की चार्जशीच में सोनिया गांधी और राहुल गांधी का नाम आने के बाद बीते बुधवार को देश भर में कांग्रेस के लोग प्रदर्शन कर रहे थे।इसी को लेकर धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर भी कांग्रेसी प्रदर्शन कर रहे थे।तभी उनका अंतर कलह सामने आ गया और कांग्रेसी आपस में ही भिड़ गये।गाड़ियों से लाठी-डंडे निकाल लिये गये और ताबड़तोड़ एक-दूसरे पर वार किया जाने लगा।इसी दौरान वहां न्यूज कवरेज करने गये पत्रकारों पर भी लाठियां बरसायी गयी।
वहीं,अपशब्द तक इस्तेमाल किया गया। कुछ पत्रकारों के मोबाइल छीनने तक की कोशिश की गई थी इन सब का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space