बेरमो कोयलांचल क्षेत्र मे इस वर्ष 100 माइनिंग स्टाफ की होगी प्रोमोशन ।

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
इनमोसा ढ़ोरी क्षेत्र द्वारा सेवानिवृत्त सिनियर ओवरमैन व माइनिंग सरदार को दी गई विदाई।
प्रतिनिधि , बेरमो
प्रखंड अंतगर्त ढोरी मे इनमोसा ढ़ोरी क्षेत्र द्वारा एसडीओसीएम परियोजना से सेवानिवृत्त सिनियर ओवरमैन मुरारी प्रसाद सिंह और माइनिंग सरदार सरयू चौहान को सम्मान समारोह आयोजित कर सेन्ट्रल कॉलोनी स्थित आफिसर्स क्लब में 27 अप्रैल रविवार को भावभीनी विदाई दी गई।
उपस्थित इनमोसा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार सिंह और सीसीएल अघिकारियो ने दोनो को फूल माला पहनाकर ढेरो उपहार एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।इनमोसा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिंह ने कहा कि दोनो बेदाग सेवानिवृत्त हुए, यह इनकी सबसे बड़ी उपलब्धिहै।
एक लंबी अवधी तक नौकरी मेसिंह ने बताया कि बेरमो कोयलांचल क्षेत्र के ढोरी, बीएंडके और कथारा क्षेत्र के 100 माइनिंग स्टाफ की प्रोमोशन इस वर्ष होगी।कहा कि पूरे कोल इंडिया में सुरक्षित खदानों के संचालन में ओवरमैन और माइनिंग सरदार की महत्वपूर्ण भूमिका होती है,और यह माइनिंग सुपरवाइजर्स कोयला उद्योग की रीढ़ की हडी के समान हैं कार्यक्रम का संचालन इनमोसा के क्षेत्रीय सचिव पवन कुमार सिंह ने किया। मौके पर एसडीओसीएम के मैनेजर राजीव कुमार,सेल ऑफिसर जसपाल कुमार, इंचार्ज ओम प्रकाश कुमार व उपेंद्र कुमार सिंह, सेफ्टी ऑफिसर रवि कुमार,शिफ्ट इंचार्ज एस के तिवारी,इनमोसा क्षेत्रीय अध्यक्ष तुलसी महतो, इनमोसा के क्षेत्रीय संगठन सचिव जयराम सिंह,सहित तमाम पदाधिकारिमुख्य रूप से मौजूद हुए।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space