रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया लेखापाल ,एसीबी की कार्रवाई से मची खलबली।

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
प्रतिनिधि,बोकारो
जिले के गोमिया प्रखंड अंतर्गत गोमिया प्रखंड शिक्षा कार्यालय में धनबाद एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शिक्षा कार्यालय में कार्यरत लेखपाल होरील प्रजापति को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया ।
जानकारी के अनुसार लेखपाल ने पारा शिक्षक जय नारायण रविदास से उपस्थिति पंजी में सुधार एवं एवज में ₹3500 की रिश्वत की मांग की थी पारा शिक्षक ने इस भ्रष्टाचार की शिकायत धनबाद एसीबी कार्यालय में की इसके बाद एसीबी की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए लेखपाल को पकड़ा। गिरफ्तारी उस समय हुई जब लेखपाल ने गोमिया शिक्षा कार्यालय में पारा शिक्षक से रिश्वत की रकम ली।
जैसे ही रुपया लिए पहले से तैयार बैठी एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथों धर दबोचा इस कार्रवाई से गोमिया प्रखंड कार्यालय में हड़कंप बज गया है एसीबी टीम ने आरोपी लेखपाल को अपने साथ धनबाद ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space