बिहार चुनाव में भी कल्पना सोरेन को मिलेगा स्टार प्रचारक का जिम्मेवारी ,टिकट से लेकर प्रचार के बैठाए जा रहे आंकड़े।

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
संपादकीय,खबर
विधायक कल्पना सोरेन को बिहार चुनाव में भी स्टार प्रचारक बनने का ऑफर मिल सकता है. यह ऑफर झामुमो की ओर से तो रहेगा ही, बिहार के महागठबंधन के नेताओं को भी इससे कोई परहेज नहीं होगा. बल्कि उनकी ईच्छा रहेगी. धनबाद में झामुमो के एक सूत्र के अनुसार बिहार में सीटों को लेकर राजद और झामुमो के बीच खिंची तलवार अब म्यान में जाने लगी है. तरीके लगभग खोज लिए गए हैं।
यह बातें तय है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा को बिहार में आधा दर्जन से अधिक सीट नहीं मिलेगी. बहुत हुआ तो सीट मिल सकती हैं. झामुमो फिलहाल बिहार की 12 सीटों पर अपना दावा ठोके हुए हैं।
सूत्र के अनुसार जिस तरह 2024 के विधानसभा चुनाव में राजद को झामुमो ने अपने कोटे से 7 सीट दी थी, उसी तर्ज पर बिहार में भी राजद अपने कोटे में से सीट झामुमो को दे सकता है।
इसको लेकर तेजस्वी यादव और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन में बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया है. वैसे भी, बिहार का चुनाव इस
बार कुछ अलग होने जा रहा है. सभी दलों ने अपने-अपने ढंग से पूरी तैयारी शुरू कर दी है बड़े नेताओं का दौरा जारी है।
2025 के विधानसभा का चुनाव जहां नीतीश कुमार के भाग्य का फैसला करेगा, वही तेजस्वी यादव को भी यह साबित करना है कि भविष्य उनका है तीसरी बात प्रशांत किशोर को भी या तो राजनीति में रहने की 2025 विधानसभा चुनाव अनुमति देगा या फिर वह अपने पुराने काम में लौट जाएंगे इस बीच जिस तरह से सीटों के बंटवारे को लेकर झामुमो की ओर से दावे किए जा रहे हैं, उसको लेकर राजद अब गंभीर हुआ है. पहले के चार कोआर्डिनेशन कमेटी की बैठक में राजद को न्योता नहीं दिया गया था।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space