नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 8210094134, +91 8210094134 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , कारो बस्ती के ग्रामीणो ने कोयलांचल विस्थापित संघर्ष मोर्चा के बैनर तले जीएम,पीओ का फूंका पुतला । – निगाहें आप तक न्यूज़

कारो बस्ती के ग्रामीणो ने कोयलांचल विस्थापित संघर्ष मोर्चा के बैनर तले जीएम,पीओ का फूंका पुतला ।

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

प्रतिनिधि ,बेरमो

अनुमंडल अंतर्गत सीसीएल बीएंडके एरिया के कारो परियोजना (खदान) का विस्तारीकरण को लेकर प्रबंधन द्वारा बैदकारो बस्ती स्थित जंगल मे पेड़ कटाई कार्य का आज 15 जुलाई मंगलवार को ग्रामीणों ने विरोध किया।

पेड़ कटाई की सूचना मिलते ही बैदकारो, कुरपनिया,बड़की कुंडी व कारो बस्ती के ग्रामीणो ने कोयलांचल विस्थापित संघर्ष मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष वतन महतो के नेतृत्व में कारो परियोजना में बीएंडके जीएम चितरंजन कुमार, कारो पीओ सुधीर सिन्हा व बैदकारो निवासी जितेंद महतो का पुतला दहन किया।

मोर्चा अध्यक्ष वतन महतो ने कहा कि पेड़ कटाई कार्य में हमारे गांव के कुछ लोग प्रबंधन के साथ मिलकर षडयंत्र रच रहे है। कहा कि बारिश के मौसम का लाभ उठाकर प्रबंधन द्वारा चोरी छिपे जंगल काटा जा रहा है।

कहा कि मामले को राज्यपाल सहित कल्याण विभाग व जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया है इसके बाद भी इसपर कोई जांच नही किया जा रहा है।ये जंगल सदियों से हम ग्रामीणों का रोजीरोटी का जरिया बना हुआ है, इनकी रक्षा करना हमारी जिम्मेवारी है। कहा कि सीसीएल प्रबंधन एक साजिश के तहत यहां जंगल को उजाड़कर माइंस का विस्तार करने में लगी हुई है।

कहा कि आगामी 25 जुलाई से ग्रामीण कारो परियोजना का चक्का जाम करेगी। मौके पर रामेश्वर महतो,सुखदेव महतो, सीताराम महतो, चन्द्रदेव महतो, सूरज महतो, इकराम अंसारी, सीताराम महतो, दिनेश मुर्म, नारायण महतो,‌मंगर मांझी, विनोद मांझी, मनोज हेम्ब्रम, शनिचर मुर्मू, शान्ति देवी,रोहनी देवी, चंचला देवी, अनिता देवी, फूलमनी देवी, ललिता देवी, चैती देवी, सरस्वती देवी, चुहिया देवी, बिल्सी देवी, हीरा देवी, मनवा देवी, बांधनी देवी, बसंती देवी, प्यारी देवी, मनोज हेंब्रम‌‌ आदि थे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now