सीबीएसई कंपार्टमेंट परीक्षा शुरू,बोकारो के दो केंद्रों पर पहले दिन 1033 छात्र-छात्राएं हुए शामिल।

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
प्रतिनिधि , बोकारो
बोकारो में सीबीएसई 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का शुभारंभ आज 15 जुलाई मंगलवार से हुआ। कुल 17 विषयों में 1033 परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षा 15 से 22 जुलाई तक आयोजित की जा रही है।जिले में दो केंद्र चिन्हित किए गए हैं,चिन्मय विद्यालय और दिल्ली पब्लिक स्कूल, सेक्टर 4। चिन्मय विद्यालय के प्राचार्य एवं जिला सिटी कोऑर्डिनेटर सूरज शर्मा ने जानकारी दी कि यहां कुल 558 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 517 उपस्थित हुए। वहीं दिल्ली पब्लिक स्कूल में 475 में से 435 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए।
चिन्मय विद्यालय में 17 विषयों, मैथ,फिजिक्स,केमिस्ट्री, बायोलॉजी,इंग्लिश,पॉलिटिकल साइंस,बिजनेस स्टडीज, अकाउंट्स,इकोनॉमिक्स, हिंदी कोर,सोशियोलॉजी,फिजिकल एजुकेशन,कंप्यूटर साइंस, इनफॉरमेशन प्रैक्टिस,अप्लाइड मैथ्स,भूगोल और इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी में परीक्षा हुई।
दिल्ली पब्लिक स्कूल में 11 विषयों में परीक्षाएं संपन्न हुईं।
प्राचार्य ने बताया कि आज केवल 12वीं के छात्र-छात्राएं शामिल हुए,जबकि कल से 10वीं की परीक्षा शुरू होगी।परीक्षा सीबीएसई दिशा-निर्देशों के अनुरूप शांतिपूर्ण, अनुशासित और कदाचारमुक्त वातावरण में संपन्न हुई।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space