बाराडीह पंचायत की मुखिया पुष्पा देवी ने अपने निजी खर्च से शिव मंदिर परिसर का की सफाई ।

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
प्रतिनिधि,बोकारो
जिले के ग्राम पंचायत बाराडीह के पंचायत मुखिया पुष्पा देवी ने अपने निजी खर्च से,आज 17 जुलाई गुरुवार बहादुरपुर के शिव मंदिर में जल जमाव तथा कचरा कि सफाई करवाई कारण शिव मंदिर में श्रद्धालुओं को पूजा अर्चना करने में दिक्कत होती थी जिसको देखते यह कदम उठाई गई मुखिया पुष्पा देवी ने कहा का बडा तालाब का सुंदरीकरण हुआ और कुछ ही दिनों के बदबू राहगीरों को होने लगा इसकी सूचना मिलते मुखिया ने लोगो के हित में आज अपने निजी खर्च से आस पास कीचड को साफ करवाई मुखिया पुष्पा देवी ने बताया कि होटल वालों कि मनमानी से कचड़ा फेंका जाता था कचड़े कि जमाव से बदबू आ रही थी जिसके चलते लोगों के हित में सफाई करवाई गई।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space