डेविड राज के हत्यारा को गिरफ्तार को लेकर दुसरा दिन अनशन जारी,बोकारो एसपी पहुंचे घटना स्थल किया निरीक्षण ।

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
प्रतिनिधि, बेरमो
बोकारो जिला के बेरमोअनुमंडल के पेंक नारायणपुर थाना के परिसर में डेविड राज की हत्यारा के गिरफ्तारी को लेकर डेविड राज की मां रुकवा देवी अपने पुत्री व ग्रामीणों के साथ दुसरे दिन धरना जारी रखा।
धरना के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया। जिसमें बोकारो एसपी हरविंदर सिंह,बेरमो डीएसपी बीएन सिंह कोठी गांव में घटनास्थल पहुंच कर बारीकी से जांच किया। धरना स्थल में बैठी रूकवा देवी का समर्थन देने पुर्व जिला परिषद सदस्य टिकैत कुमार महतो,बरइ मुखिया विजय कुमार रवि,पुर्व उपमुखिया हेमलाल महतो,आजसू प्रखंड अध्यक्ष मिश्रीलाल महतो, हरिलाल महतो,नंदलाल साव सहित कई थे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space