कारगिल विजय माह पर सदर अस्पताल बोकारो में रक्तदान शिविर का आयोजन, संघचालक ने किया रक्तदान।

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
प्रतिनिधि,बोकारो
कारगिल विजय के 26वें वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में कारगिल विजय माह के अंतर्गत सदर अस्पताल बोकारो में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।इस शिविर का उद्घाटन सदर अस्पताल के सुप्रीटेंडेंट डॉ. एन. पी. सिंह के कर-कमलों द्वारा किया गया।
उद्घाटन अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बोकारो महानगर संघचालक रंजीत बर्नवाल ने स्वयं रक्तदान करते हुए समाज से रक्तदान के प्रति जागरूक होने की अपील की। साथ ही पूर्व सैनिक सेवा परिषद बोकारो द्वारा लगातार 13 वर्षों से आयोजित किए जा रहे विविध कार्यक्रमों की सराहना की।
अमित कुमार,अभिषेक कुमार, शत्रुघ्न सिंह,संजीव कुमार, सरयू शर्मा,नीरज कुमार तिवारी, रंजय कुमार सिंह, राकेश मिश्रा, अमरनाथ लाल दाश,अभय कुमार राय सहित अन्य कई लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।वेटरन राकेश मिश्रा ने सदर अस्पताल के ब्लड बैंक प्रभारी डॉ.मैथिली ठाकुर,धनंजय कुमार व उनकी टीम को सफल संचालन हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।
मौके पर आयोजन को सफल बनाने में दिनेश्वर सिंह,श्रीकृष्ण सिंह, विनय कुमार, राजीव रंजन सिन्हा, प्रशांत द्विवेदी, अशोक कुमार वर्मा मौजूद थे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space