बोकारो कोर्ट का बड़ा फैसला : जमीन विवाद में हत्या के दोषी 7 आरोपियों को आजीवन कारावास।

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
प्रतिनिधि,बोकारो
जमीन विवाद में हुई हत्या के मामले में बोकारो की अदालत ने आज 21 जुलाई सोमवार को बड़ा फैसला सुनाया है। अपर सत्र न्यायालय प्रथम सह विशेष न्यायाधीश दीपक वर्णवाल की अदालत ने सात दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। दोषियों में एक पुलिसकर्मी भी शामिल है।
यह मामला 24 मई 2023 का है, जब पिंडराजोड़ा थाना क्षेत्र के नारायणपुर मौजा में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी।
इस दौरान लाठी-डंडों से हमला कर सुरेश मुर्मू, धनंजय मुर्मू, बाबूराम मांझी, बहामुनी देवी और कुंती देवी को बुरी तरह घायल कर दिया गया था।
गंभीर रूप से घायल सुरेश मुर्मू की मौत इलाज के दौरान अस्पताल में हो गई थी।सरकारी अधिवक्ता राकेश कुमार राय ने बताया कि घटना के बाद पिंडराजोड़ा थाना में हत्या समेत कई धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। मामले की सुनवाई के बाद अदालत ने सभी सात आरोपियों को दोषी पाते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space