लाठी खेल से सामाजिक सौहार्द की भावना जागृत होती है: योगेंद्र प्रसाद- खिलाड़ीयों ने दिखाये हैरतअंगेज करतब।

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
प्रतिनिधि,बेरमो
कसमार प्रखंड के मंजूरा मुस्लिम मुहल्ला में लाठी खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।कार्यक्रम का आयोजन अंजुमन कमेटी मंजूरा की ओर से किया गया। लाठी खेल की शुरूआत पेयजल स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मध निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो ने लाठी खेलकर किया।
इसमें राइडर क्लब चितमु क्लब बंगाल,शोहदा ए कर्बला मंजूरा, अंजुमन कमेटी राजा नगर रामडीह,ताजुसरिया कमेटी धबोनि आदि कई टीमों ने हिस्सा लिया। इस दौरान खिलाड़ियों द्वारा एक से बढ़कर एक हैरत अंगेज करतब दिखाकर उपस्थित लोगों को हैरान कर दिया। इस दौरान मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो ने कहा कि लाठी खेल से सामाजिक सौहार्द की भावना जागृत होती है लाठी खेल से स्वरक्षा की प्रेरणा मिलती है।
मजहब समाज के खिलाफ चलने वाले दुश्मनों को हम तोप से बंदूक से बल्कि लाठी से ही खदेड़ सकते हैं। कहा कि हिंदू, मुस्लिम, सीख ईसाई वापस में हम सब भाई भाई के नारे को बुलंद करते हुये सदभावना पूर्वक खेल का आनंद लेना चाहिए। इस दौरान प्रखंड प्रमुख नियोति कुमारी,थाना प्रभारी भजन लाल महतो,केन्द्रीय सदस्य मनोहर मूर्मू, पूर्व जिलाध्यक्ष हरिलाल मांझी,सदर अलीमुद्दीन अंसारी, शेर ए आलम,ऐनुल अंसारी, शौकत शौकत अंसारी,शहादत अंसारी,आजाद अंसारी, असरफ अली,यूसूफ अंसारी, प्रकाश महतो,सिकंदर कपरदार, खजामुद्दीन अंसारी,जियारत अंसारी,अब्दुल गनी, ताहिर अंसारी, गुलाब अंसारी, द्वारिका प्रसाद महतो, धर्मेन्द्र मुखर्जी मौजूद थे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space