पिछड़ा वर्ग आयोग की टीम ने नप के विभिन्न वार्डो का किया निरिक्षण।

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
प्रतिनिधि,बोकारो
जिला के फूसरो मे नगरपालिका चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर स्थानीय निकायों में पिछड़ा वर्ग, अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के समुदाय के उचित प्रतिनिधित्व मिले, इसको लेकर पिछले दिनों झारखंड राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के आदेश पर ज़िला प्रशासन की ओर से सर्वे कराया गया। सर्वे रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेजी गई है।
जीसके तहत 23 जुलाई बुधवार को झारखंड राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की टीम ने फुसरो नगर परिषद (बोकारो) के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया। टीम में आयोग के अध्यक्ष जानकी प्रसाद यादव, सदस्य नरेश वर्मा,नन्द किशोर मेहता,लक्ष्मण यादव एवं निजी सहायक दिनेश कुमार द्विवेदी शामिल थे। आयोग ने परिभ्रमण के दौरान विभिन्न वार्डों के सम्बंधीत बूथ संख्या में पिछड़ा वर्ग/अत्यन्त पिछड़ा वर्गों के तहत किए गए सर्वेक्षण पत्रों की गहन समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान आयोग ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि सर्वेक्षण का कार्य पूरी तरह से पारदर्शिता, निष्पक्ष और तथ्यपरक हो। स्पष्ट किया कि ट्रिपल टेस्ट की सटीकता सुनिश्चित करना बेहद जरूरी है ताकि पिछड़ा वर्ग/अत्यन्त पिछड़ा वर्ग को न्यायपूर्ण प्रतिनिधित्व मिल सके।
निरीक्षण के समय अनुमंडल पदाधिकारी (बेरमो), प्रखंड विकास पदाधिकारी बेरमो मुकेश मछुवा, अंचल अधिकारी बेरमो संजीत कुमार सिंह,कार्यलय नगर परिषद फुसरो से नगर प्रबंधक अजमल हुसैन,नगर मिशन प्रबंधक सुजीत त्रिवेदी, कनिय अभियंता, कार्यालय कर्मी, पुलिस बल, सम्बंधित वार्ड के निवर्तमान वार्ड पार्षद एवं अन्य नगरवासी उपस्थित थे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space