मजदूरों का सुख- सुविधा का ख्याल रखना प्रबंधन का हे दायित्व – रंजीत कुमार।

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
जनता मजदूर संघ ढोरी खास व प्रबंधन की एजेंड़ा बैठक संपन्न।
प्रतिनिधि , बेरमो
सीसीएल ढ़ोरी के चपरी रेस्ट हाउस मे श्रमिक संगठन एचएमएस से सबद्ध जनता मजदूर संघ सीसीएल ढ़ोरी क्षेत्र के पदाधिकारियों का ढ़ोरी क्षेत्र के अंडर ग्राउंड माइंस ढ़ोरी खास प्रबंधन के साथ एजेंडा वार्ता किया गया। इसमें मुख्य रूप से परियोजना के पीओ रंजीत कुमार मौजूद रहे।
जबकि यूनियन के तरफ से क्षेत्र के सचिव विकास कुमार सिंह, अध्यक्ष धीरज पांडेय तथा वेलफेयर बोर्ड के सदस्य ओम शंकर सिंह उपस्थित रहे। बैठक मे यूनियन के सदस्यों ने कर्मचारियों के विभिन्न समस्याओं से प्रबंधन को अवगत कराया।
क्षेत्रीय सचिव विकास सिंह ने क्षेत्र मे फर्जी हाजरी का मुद्दा उठाया। इसके अलावा सीवीओ के दिशानिर्देश के आधार पर वर्षों से संवेदनशील पदों पर कार्यरत कर्मियों का खासकर माइनिंग सरदार,ओवरमैन और हाजरी बाबू जो 10 वर्षों से एक ही स्थान पर है, उनका अविलम्ब स्थानान्तरण करने,कर्मियों का ज्येष्ठता के आधार पर पदोन्नतरी, माइनिंग सरदार,माइंस मे शुद्ध पेयजल और लाइट की व्यवस्था, एसएलपी का लाभ,माइंस की सुरक्षा,कर्मियों का सेफ्टी का सामान हेलमेट,मास्क रबर, हैंड ग्लव्स आदि का समयानुसार या जरुरत के अनुसार देने की बात, मजदूरों का बिना भेदभाव का सण्डे और पीएचडी देने की बात रही गयी।
इसके अलावा माइंस मे वेंटीलेशन का मुद्दा भी रखा गया। कहा कि मजदूर फेस में काम करते हैं लेकिन उन्हें पर्याप्त मात्रा में हवा नहीं मिलती जिसके कारण उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। कहा कि कार्य के दौरान सुरक्षित कार्य शैली अपनाने से कार्य सुगम होता है।परियोजना पदाधिकारी रंजीत कुमार ने कहा कि जो विषय परियोजना स्तर पर निष्पादित होगा उसे जल्द पूरा कर दिया जायगा। शेष मांगों को क्षेत्रीय तथा मुख्यालय में कार्यावृत करके भेज दिया जायगा। कहा कि मजदूर कंपनी के अंग है उनको सुख- सुविधा का ख्याल रखना प्रबंधन का दायित्व है।
इस अवसर पर मैनेजर मृत्युंजय कुमार, कार्मिक प्रबंधक सीताराम यूईके,पीई सिविल राम लखन कुमार सहित यूनियन के शाखा अध्यक्ष उमेश शर्मा,शाखा सचिव गौतम कुमार,प्रकाश कुमार,चंदन कुमार तिवार्था, अख्तर अंसारी,वीरेंद्र वर्मा, शेखावत अली,आनंद पासवान, रेवत रजक,इला राम,श्रीमती लीला, दीपक बाउरी,धर्मद्र कुमार, ईलाराम, देवाशीष चक्रवर्ती,रामनाथ चौहान आदि उपस्थित रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space