नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 8210094134, +91 8210094134 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , मधुकरपुर पीपल चौक के पास वाली सड़क हो गई खराब, राहगीर हो रहे हैं परेशान। – निगाहें आप तक न्यूज़

मधुकरपुर पीपल चौक के पास वाली सड़क हो गई खराब, राहगीर हो रहे हैं परेशान।

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

बोकारो से ब्यूरो अनील बरनवाल की रिपोर्ट

बोकारो जिला के कसमार अंचल अंतर्गत मधुकरपुर पीपल चौक के पास वाली सड़क इन दिनों काफी बिगड़ गई है।उसके दलदल हो जाने से राहगीरों को सड़क पार करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

चौक के इर्द गिर्द रहने वाले ग्रामीणों के अलावे समाजसेवी रितेश कुमार स्वर्णकार,रामचंद्र नायक,राजन नायक,देवेंद्र नायक,अह्लाद महतो,फूलचंद महतो,गोपाल नायक इत्यादि ने इसकी जानकारी दी है। कहा कि उक्त स्थान की सड़क इतनी खराब हो गई है कि सवारी तो दूर पैदल भी पार करना काफी मुश्किलों भरा हो गया है।उन्होंने बताया कि उक्त सड़क पेटरवार से खैराचातर का मुख्य मार्ग होने के साथ साथ रानीटांड़,दुर्गापुर,चंडीपुर इत्यादि गांवों के लोगों को एकमात्र उसी सड़क से होकर गुजरना पड़ता है।

सीओ के निर्देशों का संवेदक ने नहीं किया अनुपालन डेढ़ दो माह पूर्व वहां के समाजसेवी व ग्रामीणों के द्वारा निवेदन के बाद कसमार सीओ प्रवीन कुमार ने उक्त स्थान का निरीक्षण कर सड़क बनवा रहे जय माता दी इंटरप्राइजेज जैनामोड़ के संवेदक अजय सिंह को फोन द्वारा उक्त स्थान पर मैट्रियल डलवाने का निर्देश दिया था, ताकि पानी जमा नहीं हो।

पर संवेदक द्वारा निर्देशों का नजर अंदाज कर उक्त स्थान पर हार्ड मैट्रियल नहीं डलवाकर डस्ट डलवा दिया गया। नतीजा यह हुआ कि वहां और भी दलदल हो गया, तथा पानी जमा का जमा ही रह गया।मुखिया ले चुके हैं संज्ञान मधुकरपुर पंचायत के मुखिया राजेंद्र महतो ने सड़क की स्थिति को देखते हुए इसे संज्ञान में लेते हुए संवेदक को उक्त स्थान की मरम्मती की बात पूर्व में ही कर चुके हैं। इसके अलावे कसमार सीओ को भी इसकी जानकारी दी है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now