गिरिडीह में तीन बाइक चोर गिरफ्तार, चोरी की 16 गाड़ियां बरामद।

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
प्रतिनिधि ,गिरिडीह
पुलिस ने वाहन चोरी के एक बड़े गिरोह का खुलासा किया है। इस कार्रवाई में 16 चोरी की बाइक बरामद की गई हैं और तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह पूरी कार्रवाई डुमरी SDPO सुमित प्रसाद के नेतृत्व में की गयी।
बीते 29 जुलाई को निमियाघाट थाना क्षेत्र के इसरी बाजार स्थित एक हार्डवेयर दुकान के पास से एक बाइक चोरी हो गई थी।इस संबंध में थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
पुलिस कप्तन डॉ कुमार विमल के निर्देश पर SDPO सुमित प्रसाद की निगरानी में SIT का गठन किया गया और त्वरित कार्रवाई शुरू की गई।
SDPO सुमित प्रसाद ने बताया कि जांच के दौरान तकनीकी साक्ष्य, मुखबिरों की सूचना और CCTV फुटेज के जरिए मुख्य आरोपी की पहचान की गई। इसी दौरान सूचना मिली कि देवघर जिले के मधुपुर रेलवे स्टेशन पर GRP की टीम ने एक संदिग्ध व्यक्ति सुनील ठाकुर को पकड़ा है।
सुनील ठाकुर धनबाद के मनियाडीह थाना क्षेत्र के चरकखुर्द का रहने वाला है। निमियाघाट पुलिस ने मधुपुर जाकर उससे पूछताछ की, जिसमें उसने कई जगहों से दोपहिया वाहन चोरी करने और गिरिडीह के किशन यादव उर्फ प्रदीप और सचिन कुमार राय को बाइक बेचने की बात स्वीकार की।
छापेमारी में 16 बाइक बरामद SDPO सुमित प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस ने मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पुरनी पटहरिया और गादी श्रीरामपुर गांव में छापेमारी कर किशन यादव के घर से 14 चोरी की बाइक बरामद की।
वहीं सचिन कुमार राय के पास से भी 2 चोरी की बाइक मिलीं। पूछताछ में तीनों आरोपियों ने बाइक चोरी और बिक्री की बात स्वीकार की। SDPO ने मीडिया को बताया कि यह कार्रवाई संगठित अपराध के खिलाफ बड़ी सफलता है।
उन्होंने कहा कि अन्य मामलों की भी जांच जारी है और जल्द और खुलासे हो सकते हैं। बाइक चोरी से बचने के लिए पुलिस के सुझाव,एसडीपीओ सुमित प्रसाद ने लोगों से बाइक की सुरक्षा को लेकर कुछ अहम सुझाव साझा किए हैं : मजबूत तले का इस्तेमाल करें : U-लॉक या चैन लॉक का प्रयोग करें और पहिए व फ्रेम को एक साथ लॉक करें, रोशनी वाले.भीड़भाड़ वाले और सीसीटीवी कैमरे से युक्त स्थान पर ही बाइक रखें, बाइक का पंजीकरण कराए, बाइक को स्थानीय पुलिस या अधिकृत एजेंसी के साथ पंजीकृत कराए, जीपीएस ट्रैकर लगवाएं, बाइक में जीपीएस ट्रैकर लगाने से चोरी होने पर लोकेशन ट्रैक करना आसान होगा, चोरी होते ही पुलिस को सूचना दे,बाइक का रंग, मॉडल, सीरियल नंबर और अन्य पहचान चिन्ह बताएं, बाइक के महत्वपूर्ण पुर्जे सुरक्षित रखें, जैसे पहिए सीट आदि को लॉक करें या अपने साथ ले जाए, सीसीटीवी निगरानी में पार्किंग करें, संभव हो तो हमेशा कैमरे की निगरानी वाले स्थान पर पार्क करें, स्मार्ट अलर्ट सिस्टम लगाए, मोशन सेंसर और बाइब्रेशन डिटेक्टर वाला, अलार्म बाइक में लगवाए, यह ज्यादा महंगा भी नहीं होता, गिरिडीह पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में वाहन चोरों के बीच हड़काम मच गया है और आम लोगों में सुरक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ी है पुलिस ने सभी से सतर्क रहने और किसी भी संधिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने की अपील की है

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space