दिल्ली पहुंची मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के स्वास्थ्य की ली जानकारी।

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
संपर्कसूत्र, दिल्ली
झारखंड की कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के स्वास्थ्य की जानकारी ली। रामदास सोरेन को शनिवार को अपने आवास में बाथरूम में गिरने से गंभीर ब्रेन इंजरी हुई थी।
झारखंड की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल पहुंचकर झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के स्वास्थ्य की जानकारी ली।
रामदास सोरेन को शनिवार आज सुबह अपने आवास के बाथरूम में गिरने से गंभीर ब्रेन इंजरी हुई थी। प्रारंभिक इलाज जमशेदपुर में होने के बाद उन्हें एयरलिफ्ट कर दिल्ली लाया गया था।
मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने अस्पताल में इलाज कर रही डॉक्टरों की टीम से मुलाकात कर रामदास सोरेन के स्वास्थ्य की वर्तमान स्थिति की विस्तृत जानकारी ली।
उन्होंने बताया कि शिक्षा मंत्री को बेहतर इलाज मुहैया कराया जा रहा है और उनकी स्थिति फिलहाल स्थिर है। इस मौके पर मंत्री के पुत्र सोमेश सोरेन भी उपस्थित थे।
मंत्री शिल्पी ने ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा, “रामदास सोरेन जी जल्द स्वस्थ हों और पूर्व की तरह सक्रिय राजनीति में वापसी करें। उनकी सेवा भावना और संघर्ष हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।”
इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी भी दिल्ली पहुंचे थे और उन्होंने बताया कि रामदास सोरेन की हालत गंभीर जरूर है, लेकिन सभी जरूरी स्वास्थ्य पैरामीटर नियंत्रण में हैं। उन्होंने इलाज की निगरानी स्वयं करने की बात कही।
इधर झामुमो ने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, “झामुमो के जुझारू सिपाही और राज्य सरकार के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन जी का दिल्ली में इलाज चल रहा है। उनका समर्पण और सेवा भाव पूरे राज्य के लिए प्रेरणा है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space