बोकारो पुलिस की बड़ी कार्रवाई: जुआ अड्डे पर छापेमारी, पाँच आरोपी रंगे हाथ गिरफ्तार।

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
प्रतिनिधि,बोकारो
पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह के निर्देश पर बोकारो पुलिस ने बी.एस. सिटी थाना क्षेत्र के कॉपरेटिव मोड़ के पास एक झोपड़ी में चल रहे अवैध जुआ अड्डे पर छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई की है।
इस दौरान पुलिस ने पाँच आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि कॉपरेटिव मोड़ के पास झोपड़ी में बड़े पैमाने पर अवैध जुआ खेला जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक ने विशेष छापामारी दल का गठन किया और तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
छापेमारी में जुआ स्थल से 7 हजार रुपये नकद, ताश के पत्ते, 2 कैलकुलेटर, 6 प्लास्टिक कुर्सियां, 5 रजिस्टर, लकड़ी का प्लायबोर्ड और 2 बेंच बरामद किए गए।गिरफ्तार आरोपियों में पवन राय (तारा नगर, चास), भीम कुमार (सेक्टर 9, हरला), जितू कुमार (दुदीबाजार), संजय कुमार सिंह (सेक्टर 3ए) और सचिदानंद कुमार (सोनाटांड़, बारी कॉपरेटिव) शामिल हैं।
पुलिस ने बी.एस. सिटी थाना कांड संख्या 169/25 के तहत विभिन्न धाराओं और बंगाल जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space