JHARKHAND : आदिवासी छात्रा से छेड़छाड़ में रिमांड होम का गृहपति हिरासत में छात्रा ने पुलिस को दिए आवेदन में युवक पर जबरन छेड़खानी करने का आरोप लगाया है। एससीएसटी का मामला दर्ज करने का अनुरोध किया है।

|
दुमका:
एसपी कालेज परिसर में सोमवार की सुबह नौ बजे गाेपीकांदर की आदिवासी युवती से छेड़छाड़ करने वाले रिमांड होम के गृहपति अब्दुल गफ्फार को छात्रों ने पकड़ लिया। जमकर पिटाई करने के बाद दोपहर साढ़े 12 बजे नगर थाना की पुलिस के सुपुर्द किया। छात्रा ने पुलिस को दिए आवेदन में युवक पर जबरन छेड़खानी करने का आरोप लगाया है। एससीएसटी का मामला दर्ज करने का अनुरोध किया है।
काठीकुंड के कदमा गांव का गफ्फार शहर के जिला रोड स्थित में बाल सुधार गृह में गृहपति है। वह जान पहचान की दोस्त को इग्नू की परीक्षा दिलाने के लिए कार से एसपी कालेज आया था। पहले दोनों ने कार में केक खाया और इसके बाद कार के बाहर छात्रों का हाथ पकड़कर खड़ा हो गया। हास्टल में रहने वाले आदिवासी छात्रों ने दोनों को एक साथ देखकर पकड़ लिया। गृहपति की जमकर पिटाई की। सूचना पर नगर थाना प्रभारी नवल किशोर सिंह पूरी टीम के साथ पहुंचे और आरोपित को हिरासत में लिया। करीब तीन घंटे बाद छात्रों ने पुलिस के साथ कालेज से बाहर जाने दिया। छात्र इस कदर गुस्सा थे कि घटना का वीडियो बना रहे दो छात्रों की भी जमकर पिटाई कर दी। पुलिस आरोपित को हिरासत

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space