नावाडीह : डीलरों का एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न पोषण युक्त है फोर्टिफाइड चावल : सीओ

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
प्रतिनिधि ,नावाडीह
नावाडीह प्रखंड मुख्यालय के सभागार में सोमवार को जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों ( डीलरों ) का एक दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन नावाडीह सीओ सह एमओ अशोक कुमार सिन्हा, चास एमओ वीरेन्द्र कुमार, नावाडीह सहायक गोदाम प्रबंधक नरेश कुमार महतो ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया ।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए नावाडीह सीओ सिन्हा ने कहा कि विभाग द्वारा इन दिनों ग्रामीणों को पोषण युक्त फोर्टिफाइड चावल जनवितरण प्रणाली दुकानों के माध्यम से वितरण की जा रही है ।
उक्त चावल में आयरन, फोलिक एसिड तथा बीटामीन बी 12 चावल है । यह चावल देखने में, स्वाद में, गंध में, पकने में एवं खाने में बिल्कुल सामान्य चावल की तरह है ।
उक्त चावल में आयरन की मात्रा होने से एनिमिया को रोकता है । फोलिक एसिड के कारण खून बनाने में सहायक तथा बीटामीन बी 12 के वजह से पाचन क्रिया को सामान्य बनाए रखने में सहायक है ।
ग्रामीण क्षेत्रों में उक्त चावल को जानकारी के अभाव में प्लास्टिक चावल का रुप देकर अफवाह फैलाई जा रही है । चास एमओ वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार लाल कार्ड व अंत्योदय कार्डधारी को सस्ती दर में अनाज दे रही है । जिसका वितरण सभी डीलर ससमय पोश मशीन पर अंगूठा लेकर वितरण करना सुनिश्चित करें । वहीं कार्डधारियों का शत प्रतिशत आधार शिडिंग व मोबाइल नंबर ऑनलाइन अंकित करें । जबकि पूर्व में दिए गए कार्ड धारियों में कई कार्डधारी की मृत्यु हो जाने के बावजूद उनके नाम से चावल का उठाव की जा रही है । वैसे लाभुक का नाम हटाते हुए छूटे लाभुक का नाम जोड़ने का काम करें । वहीं कार्यशाला में सभी जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों को सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य एवं भंडार प्रदर्शन पट पंद्रह दिनों के अंदर लगाने का निर्देश दिया ।
जिसमें जनवितरण प्रणाली दुकानदार का नाम, अनुज्ञप्ति संख्या, दुकान से जुड़े लाभुक का नाम, सामग्री की उपलब्धता, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, अनुज्ञप्ति पदाधिकारी, जिला शिकायत निवारण पदाधिकारी एवं झारखंड राज्य खाद्य आयोग का पता, नाम व संपर्क नंबर अंकित करने का निर्देश दिया ।
मौके पर जिला प्रधान सहायक धर्मेन्द्र सिंह, पॉश मशीन टेक्निशियन पंकज कुमार, श्रीकांत कुमार के अलावा डीलर में बद्रीनारायण महतो, सरोज चौरसिया, भेखलाल महतो, गोवर्धन महतो, मेघनाथ राम, श्यामलाल महतो, केशुराम महतो, लोकेश्वर महतो, नंदकिशोर वर्मा, सुरेश रविदास, तापेश्वर महतो, जानकी महतो, नुनुचंद महतो, सचिन महतो, वासुदेव शर्मा, मनोज पंडित, प्रभा देवी, चिंता देवी, उषा देवी, संगीता देवी, रीता देवी, पार्वती देवी, सरस्वती देवी, सरिता देवी आदि उपस्थित थे ।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space