गुंजरडीह में 214 मरीजों की हुई निशुल्क स्वास्थ्य जांच

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
प्रतिनिधि , नावाडीह
सीसीएल के एनसीआरएपी योजना अंतर्गत डीजीओएम ढोरी क्षेत्र की ओर से मंगलवार को नावाडीह प्रखंड के गुंजरडीह पंचायत सचिवालय में एक दिवसीय मेगा हेल्थ कैम्प का आयोजन कर रोगियों की निशुल्क जांच कर उनके बीच मुफ्त दवा का वितरण किया गया । डा बी सतीश एवं डा जीतेन्द्र प्रसाद के देखरेख में क्षेत्र के 214 महिला पुरुषों की निशुल्क जांच कर उनके बीच मुफ्त दवाई का वितरण किया गया । इससे पहले कैम्प का उद्घाटन कर मुखिया जयलाल महतो जैली ने कहा कि विदेशों मे तेजी से फैली रही कोरोना की कहर से बचाव के लिए हम सभी ग्रामीणो को सावधानी बरतने की जरूरत है ।लोग बेवजह भीड़ भाड मे जाने से बचें तथा कोविड गाइडलाइन का पालन करे जो लोग टीकाकरण नही लिए है स्वास्थ्य केन्द्र मे जाकर शीघ्र टीका ले। उन्होने कहा कि बदलते मौसम में अधिकांश लोग सर्दी, खांसी, बुखार से ग्रसित हो रहे है । समय रहते उपचार कराने से बीमारी को बढ़ने से रोका जा सकता है । यह भी कहा कि शरीर में किसी प्रकार का कष्ट महसूस होने पर तत्काल चिकित्सक से परामर्श लेने में संकोच नहीं करना चाहिए । साथ ही नियमित रुप से पौष्टिक भोजन एवं गर्म पानी सेवन करने की सलाह दी । वही डा बी सतीश ने मेगा हेल्थ कैम्प के उद्देश्य की जानकारी देते हुए लोगों को स्वस्थ रहने की महत्वपूर्ण जानकारी दी । उन्होंने निरोग रहने के लिए ताजा व पौष्टिक खाना खाने, फल व दूध का नियमित सेवन करने तथा पानी को उबालकर पीने की नसीहत दी । मौके पर उपमुखिया वासुदेव महतो , फार्मासिस्ट जीतेन्द्र कुमार व चंद्रकांत प्रसाद, गणेश तुरी, मो अफरोज आलम ,सुनील महतो सहित ग्रामीण मौजूद थे

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space