झारखण्ड सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में आयोजित किए गए कार्यक्रम ।

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
ब्यूरो चीफ झारखण्ड
रविन्द्र कुमार राणा की रिपोर्ट
हजारीबाग के कई लाभुकों को योजना से जोड़ते हुए डीबीटी के माध्यम से राशि हुई हस्तांतरित ।
झारखण्ड सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राज्य सरकार के महत्त्वपूर्ण लोक कल्याणकारी योजनाओं के लाभुकों को डीबीटी के माध्यम से राशि सीधे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर करने तथा विभिन्न योजनाओं का उदघाटन/शिलान्यास किया गया । हजारीबाग जिला से गुरूवार को इस कार्यक्रम के तहत तीन महत्वपूर्ण योजनाओं ( सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना,छात्रवृति योजना,मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना ) के लाभुकों को राशि डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की गई । झारनेट के माध्यम से प्रोजेक्ट भवन,रांची में मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन सभी जिले से जुड़े तथा लाभुकों को ऑनलाइन स्वीकृती प्रदान करते हुए योजनाओ का लाभ दिया । इस दौरान डीसी नैंसी सहाय,डीडीसी प्रेरणा दीक्षित,एसपी मनोज रतन चोथे,प्रशिक्षु आईएएस शताब्दी मजूमदार एवं जिला स्तरीय पदाधिकारी झारनेट हजारीबाग के माध्यम से जुड़े ।
हजारीबाग से इन योजनाओं के लाभुक को मिला लाभ ।
छात्रवृति ।
प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना से वर्तमान वित्तीय वर्ष में 91736 विद्यार्थियों के बीच 18 करोड़ 38 लाख 59 हजार रुपए की छात्रवृत्ति का डीबीटी/पीएफएमएस के माध्यम से लाभुकों के बैंक खाता में भेजी गई है । इस योजना के तहत कक्षा 1 से 8 एवं 9 से 10 में पढ़ने वाले बीसी,एससी,एसटी कैटेगरी के विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए राशि दी जाती है ।
मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना
मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना के तहत हजारीबाग जिला से राज्य आपदा मोचन निधि के अन्तर्गत 33729 सत्यापित लाभुकों को प्रति लाभुक 3500 रूपया के हिंसाब से कुल 11 करोड़ 80 लाख 51 हजार 500 रूपया की राशि डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की गई ।
सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना ।
समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के अन्तर्गत हजारीबाग जिले के परियोजनाओं से कुल-30182 लाभुकों का आवेदन स्वीकृति के लिए प्राप्त हुआ जिसमें कुल-29142 लाभुकों के आवेदनों की स्वीकृति की गई । गुरूवार को 15975 लाभुकों का डीबीटी के माध्यम से कुल 6,85,95,000/-( छः करोड़़ पचासी लाख पन्चान्बे हजार रूपये मात्र ) का भुगतान किया गया । शेष 13167 लाभुकों की सहायता राशि ( 5,59,55,000/-) आनलाईन भुगतान के लिए प्रक्रियाधीन है ।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space