JSSC की फर्जी वेबसाइट बनाकर युवाओं को किया जा रहा गुमराह,

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
रांची
राज्य के अभ्यर्थियों को सचेत रखने के लिए ये खबर जरूरी है। अगर आप कोई JSSC का फार्म भरने जा रहे हैं या किसी विज्ञापन की जानकारी चाह रहे हैं तो आफिशियल वेबसाइट पर ही जानकारी लें। दरअसल कुछ ऐसी वेबसाइट भी तैयार कर ली गयीहै, जो युवाओं को भ्रमित कर रहा है। राज्य में तृतीय श्रेणी के पदों पर नियुक्ति के लिए अधिकृत आयोग झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की फर्जी वेबसाइट बना ली गई है।
अब आयोग इस फर्जी वेबसाइट से परेशान है। आयोग ने कहा है कि किसी प्रकार की धोखाधड़ी का शिकार होने पर संबंधित व्यक्ति स्वयं जिम्मेदार होगा। जानकारी के मुताबिक आयोग का फर्जी एवं छद्म नामी वेबसाइट बनाकर उसके माध्यम से विभिन्न प्रकार की परीक्षाओं से संबंधित भ्रामक सूचनाओं एवं विज्ञापन का प्रकाशन किया जा रहा है। साथ ही आनलाइन आवेदन प्राप्त करने संबंधी कार्यवाही की जा रही है।
आयोग ने अभ्यर्थियों एवं नागरिकों को सतर्क किया है। यह फर्जी वेबसाइट jhrpssc.in है, जिसे खोलने पर आयोग की हूबहू वेबसाइट खुल जाती है, लेकिन उसमें जानकारी पुरानी है। कर्मचारी चयन आयोग ने कहा है कि आयोग की एकमात्र अधिकृत वेबसाइट jssc.nic.in है, जिसके माध्यम से ही कोई भी सूचना प्राप्त कर सकते हैं या आनलाइन आवेदन कर सकते हैं

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space