जश्न का माहौल बदल गया मातम में : डीजे वाहन के चपेट में आने से 3 युवकों की दर्दनाक मौत…

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
कोडरमा
नववर्ष की एक दिन पूर्व कोडरमा जिले के तिलैया डैम में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां पिकनिक मना कर लौट रहे एक डीजे वाहन के पलट जाने से 3 लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान विजय यादव रंजन यादव एवं कुर्मी डी निवासी प्रेमजीत यादव पिता केदार यादव के रूप में की गई है। घटना में कुछ लोग घायल भी हैं। बताया जा रहा है कि डीजे वाहन का चालक नशे में धुत था ,इस कारण डीजे बहन अनियंत्रित होकर पलट गया।
नए साल की खुशियों से पहले कोडरमा में मातम फैल गया। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है। सूत्रों के मुताबिक डीजे वाहन पर 7 युवक सवार थे। कोको का युवक पिकनिक मनाने के लिए तिलैया डैम गए हुए थे। पिकनिक मनाने के बाद लौट रहे थे इसी दौरान उसकी सड़क हादसे में मौत हो गई।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दबे हुए युवकों को बाहर निकाला। जानकारी मिलते ही डैम ओपी पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टममार्टम के लिए भेज दिया।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space