दहियारी में पुलिस ने 50 किलो जावा महुआ किया विनष्ट

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
प्रतिनिधि , नावाडीह
बोकारो पुलिस के सख्त निर्देश पर गुप्त सुचना के आधार पर सोमवार को नावाडीह पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी कर दहियारी स्थित जम्मुनिया नदी किनारे में अवैध महुआ अवैध शराब भट्टी ध्वस्त करते हुए विभिन्न गैलन में रखे लगभग पच्चास किलो जावा महुआ एवं कई लीटर महुआ शराब को विनष्ट कर इससे जुड़े अन्य उपकरण को नष्ट कर दिया । नावाडीह थाना प्रभारी महावीर पंडित के नेतृत्व में की गई छापेमारी से अवैध शराब कारोबारी मे हड़कंप मच हुआ है।
थाना प्रभारी महावीर पंडित ने बताया कि सूचना मिली की दहियारी जम्मुनिया नदी किनारे कुछ लोग अवैध तरीके से महुआ शराब चुलाई का काम कर रहे है । जिसके बाद की गई छापेमारी में दो शराब भट्टी को ध्वस्त कर जावा महुआ व शराब को विनष्ट कर दिया गया । हालांकि पुलिस के पहुंचने की भनक लग जाने से सभी कारोबारी के भाग जाने से फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है । यह भी बताया कि पुलिस उक्त अवैध शराब भट्टी मामले में संलिप्त लोगों को चिन्हित करने का काम कर रही है । उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में थाना क्षेत्र अंतर्गत महुआ शराब का अवैध कारोबार चलने नहीं दिया जाएगा । समाचार लिखे जाने तक इस बाबत मामला दर्ज नहीं हो सका है । पुलिस कारोबारी की पहचान करने मे जुटी हुई

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space