नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 8210094134, +91 8210094134 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , नावाडीह :जनवितरण संघ के अध्यक्ष बने रउफ व भेखलाल सचिव – निगाहें आप तक न्यूज़

नावाडीह :जनवितरण संघ के अध्यक्ष बने रउफ व भेखलाल सचिव

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

प्रतिनिधि , नावाडीह,बोकारो
प्रखंड के एफआईसी गोदाम के समीप मंगलवार को नावाडीह प्रखंड के जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों की बैठक रीतलाल महतो की अध्यक्षता में हुई । बैठक मे सर्व सम्मति से संध का पुर्नगठन किया गया जिसमें अध्यक्ष रउफ अंसारी, सचिव भेखलाल महतो व कोषाध्यक्ष नंदकिशोर वर्मा चुने गए।

जबकि उपाध्यक्ष में रीतलाल महतो, प्रेमचंद महतो, दिनेश रजवार, राजू महतो, सरोज कुमार चौरसिया, मंटू मांझी, सुरेश रविदास, मालती देवी एवं उप सचिव गीता देवी को बनाया गया ।
मौके पर संघ के नवचयनित प्रखंड अध्यक्ष मो रउफ अंसारी ने कहा कि अप्रैल 2020 से गरीब कल्याण योजना के तहत जरूरतमंदो के बीच बाटे गए मुक्त अनाज की कमीशन अभी तक सरकार से अप्राप्त है । वहीं केन्द्र सरकार जनवरी 2023 से कार्डधारी लाभुकों को मिलने वाले अनाज के एवज में प्रति किलो एक रुपया लेने वाली व्यवस्था को समाप्त कर मुफ्त वितरण करने की धोषणा की है । ऐसे में केवल पॉश मशीन में लगने वाले कागज में आने वाली प्रति माह तीन सौ रुपये खर्च कहा से आएगा, इस पर भी सरकार को विचार कर प्रति माह डीलर को वितरण का कमीशन देना सुनिश्चित करें। वही सचिव भेखलाल महतो ने कहा कि लंबे समय से काम कर रहे डीलरो को सरकार मानदेय देने का काम करें । बगैर मानदेय का अब काम करना डीलर के लिए परेशानी का कारण बनता जा रहा है । उन्हें नित्य आर्थिक समस्या से गुजरना पड़ रहा है कहा कि यदि उनके मांगों पर सरकार विचार नहीं करती है तो बाध्य होकर जनवितरण संध हड़ताल पर जाने को विवश होगे ।
मौके पर बद्रीनारायण महतो, सतेंद्र कुमार महतो, विनोद कुमार, महतो, संजू देवी, चुनीलाल महतो, जानकी महतो ,गोवर्धन महतो , आदि मौजूद थे

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

preload imagepreload image
20:57