इस माह से कार्डधारियों को नहीं मिलेगा प्रधानमंत्री खाद्यान्न योजना का लाभ

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
नई दिल्ली
जन वितरण दुकानों से मिलने वाले प्रधानमंत्री गरीब कल्याण खाद्यान्न योजना का लाभ अब कार्डधारियों को नहीं मिलेगा। अब राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत ही उसे राशन मिलेगा। कार्डधारियों को इस योजना से प्रति यूनिट पांच किलो अनाज एक रुपये किलो की दर से मिलता था। लेकिन अब उसे कोई राशि नहीं देनी पड़ेगी। जनवरी माह से मिलने वाला राशन को निःशुल्क मिलेगा। इसके अंतर्गत अंत्योदय कार्डधारियों 35 किलो राशन मिलेगा।
क्या कहते हैं अधिकारी
दिसंबर माह के बाद प्रधानमंत्री गरीब खाद्न्न योजना बंद कर दी गई है। जनवरी माह से खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत मिलना वाला अनाज मुफ्त मिलेगा। अंत्योदय कार्ड धारियों को 35 तथा पीएच कार्ड होल्डरों को प्रति सदस्य 5 किलो के हिसाब से अनाज मिलेगा जिसमें चावल व गेहूं शामिल होगा।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space